राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन - जेसीटीएसएल कर्मचारियों का प्रदर्शन

जयपुर में मंगलवार को विद्याधर नगर डिपो पर जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.

JCTSL employees protest, जयपुर न्यूज
जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 28, 2020, 11:33 PM IST

जयपुर. राजधानी में मंगलवार को विद्याधर नगर डिपो पर जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने अपने बकाया वेतन की मांग और भविष्य में नियमित मासिक वेतन भुगतान की मांग रखी.

जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

इसके साथ ही कर्मचारियों ने पद के अनुरूप कार्य करवाने की भी मांग की. कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में विद्याधर नगर डिपो पर जोरदार प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस दौरान आम सभा का आयोजन किया गया. सभा को यूनियन अध्यक्ष विपिन चौधरी और महासचिव चंद्र प्रकाश धाकड़ सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया.

यूनियन अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों की मांग है कि 3 माह का बकाया वेतन एकमुश्त भुगतान किया जाए, पदानुरूप कार्य करवाया जाए और भविष्य में नियमित मासिक वेतन का भुगतान किया जाए. अगर कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं की गई तो आगे आंदोलन की तैयारी की जाएगी.

पढ़ें- महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज ने जन्मदिन पर पौधारोपण कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन के जनसंपर्क सचिव महेश कुमार ओला ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान तुरंत नहीं किया गया तो आगामी 4 फरवरी को सांगानेर डिपो पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. काफी समय से जेसीटीएसएल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रशासन और सरकार से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन कर्मचारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिसकी वजह से विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details