जयपुर. जेसीटीएसएल के कर्मचारी 21 अक्टूबर से प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाले के लिए टि्वटर कैंपेन में जुटे गए है. कर्मचारी राज्य सरकार से 7 वें वेतनमान लागू करने और प्रोबेशन पीरियड पूरा कर चुके कर्मचारियों को रेगुलर करने करने समेत अन्य मांगों को लेकर बीते 9 दिन से संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार उनकी मांगों को अनसुनी कर रही है.कर्मचारियों ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
जेसीटीएसएल के कर्मचारियों ने 4 अक्टूबर को विभिन्न मांगों के समाधान नहीं होने पर 21-22 अक्टूबर को हड़ताल की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद राज्य सरकार ने कर्मचारियों को वार्ता के लिए नहीं बुलाया है. कर्मचारी अलग-अलग डिपो पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर्मचारियों ने ट्विटर कैंपेन चलाया है.
जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि प्रशासन नियमित रूप से बसों की संख्या बढ़ा रहा है. लेकिन परिचालकों की भर्ती नहीं की गई. ऐसे में डबल ड्यूटी करनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि अब टि्वटर कैंपेन के माध्यम से मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों को टैग करते हुए लो फ्लोर हड़ताल का कैंपेन चलाया गया है.