अजमेर.केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध तेज होता जा रहा है. राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी (Jayant choudhary on Agnipath scheme) ने सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. जयंत चौधरी का आरोप है कि केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ क्रूर मजाक किया है. बिना तैयारी, बिना अध्ययन, संवाद के इतना बड़ा परिवर्तन देश में नहीं हो सकता है. उन्होंने किसानों के साथ किए गए वादे को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जयंत चौधरी अजमेर में जयपुर रोड स्थित भिनाय कोठी में महर्षि दयानंद निर्वाण न्यास स्मारक में आयोजित तीन दिवसीय सामवेद परायण यज्ञ के समापन समारोह में शिरकत करने आए थे.
सांसद ने कहा कि सेना जैसे संस्थान जिस पर देश के लोग विश्वास करते हैं, देशभर में हमारे सैनिक जाते हैं और अपना नाम ऊंचा करके आते हैं आज ऐसी संस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इतने बड़े परिवर्तन की जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेंशन बिल में कंजूसी न करे. 'वन रैंक वन पेंशन' को मुद्दा बनाकर बीजेपी सत्ता में आई थी. अब सत्ता में आने के बाद पेंशन को पूरी तरह से रोकने की सरकार की मंशा है. उन्होंने कहा कि यह तो शुरुआत है उसके बाद राज्य सरकारें भी यही करेंगी.
पढ़ें.अग्निपथ योजना नहीं होगी वापस, बहाली सिर्फ 'अग्निवीर' के जरिए
पुलिस कर्मियों की भी पेंशन रोक दी जाएगी और कहा जाएगा कि 4 साल के लिए संविदा पर आ जाओ. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य सभी सरकारी विभागों में जब ठेका प्रथा से ही कर्मचारी रखने हैं तो सरकार की क्या कार्यकुशलता रह जाएगी. जनता के लिए क्या यही विकास के माध्यम हैं. देश में अभी भी अभाव का जीवन है. अमीरी और गरीबी के बीच बहुत बड़ा अंतर है. सरकार पर बहुत लोग निर्भर रहते हैं और सरकारी सेवा के स्तर में इतनी भारी गिरावट आ जाएगी तो फिर देश आगे नहीं बढ़ सकता. देश को उम्मीद है कि सरकार पीछे हटेगी. पीएम नरेंद्र मोदी को जिसने भी यह सलाह दी है उससे उन्हें पीछे हटना चाहिए.