जयपुर.लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का 42x28 इंच का पेपर क्लिविंग तकनीक से सबसे बड़ा पोट्रेट बनाकर जयपुर के सात साल के जयादित्य गौतम ने अनूठी उपलब्धि हासिल की है. इस पोट्रेट के लिए जयादित्य को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सम्मानित किया है. उसके इस पोट्रेट को लार्जेस्ट पोट्रेट यूसिंग पेपर क्लिविंग के रूप में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह दी गई है.
जयपुर की जयश्री पेरिवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरी कक्षा के विद्यार्थी जयादित्य ने 40 दिन की अथक मेहनत से सरदार वल्लभ भाई पटेल का ये पोट्रेट कागज की अलग-अलग कतरनों को जोड़कर बनाया है.