जयपुर.जवाहर नगर थाना पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने मामले में वॉलीबॉल खिलाड़ी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शाहपुरा निवासी अनूप सिंह, सरुण्ड थाना इलाके के खरब गांव निवासी संदीप जाट उर्फ सैंडी और कोटपूतली निवासी संदीप कुमार है.
आरोपी संदीप जाट खुद को वॉलीबॉल का खिलाड़ी बताता है, जो कि नेशनल स्तर पर खेल चुका है. तीनो आरोपी पढ़े लिखे हैं, लेकिन नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. पढ़ाई के साथ नशेड़ियों के बीच बैठने से नशे की लत लग गई.
पढ़ें- अब स्थानीय निकाय कर सकेंगे राजकीय विभागों को निर्धारित सीमा तक निशुल्क भूमि आवंटन
जवाहर नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नशेड़ी पार्क में बैठकर चोरी की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाए. सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि चोरी की योजना बना रहे थे. साथ ही चोरी के सामान को बेचने की योजना भी बनाई जा रही थी.
नशेड़ियों को पकड़ा तो निकले वाहन चोर
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नशेड़ी पार्क में बैठकर संदिग्ध गतिविधियां कर रहे हैं. पुलिस की टीम डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह और एडिशनल डीसीपी राजश्री के निर्देशन में एसीपी आदर्श नगर नीलकमल और एसएचओ जवाहर नगर अरुण पूनिया के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर मौके पर भेजी गई. नशेड़ियों को पकड़ने पर तीनों वाहन चोर निकले.
नशे की लत ने बनाया वाहन चोर
पुलिस ने तीनों संदिग्ध युवकों से पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. पार्क में बैठकर वाहन चोरी की वारदात करने की प्लानिंग कर रहे थे. आरोपी के पास से एक लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद हुए, जो कि चोरी के थे. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे.
12 मोटर साइकिल समेत अन्य सामान बरामद
आरोपियों के कब्जे से 12 मोटरसाइकिल समेत 02 महंगे मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक गीजर, 5 पानी की मोटर और एक आरो मशीन बरामद की गई है. आरोपियों ने जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी की है.