जयपुर.अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है. वहीं, राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने अपनी ही सरकार से फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करने की मांग की है.
कांग्रेसी नेता ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की दीपिका पादुकोण की ओर से दिल्ली के जेएनयू स्टूडेंट के बीच पहुंचने के बाद से ही देश भर में लोग छपाक फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे थे. साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस फिल्म का बॉयकाट करने की मांग की है.
पढ़ें- चूरू: घूंघट प्रथा पर प्रहार की तैयारी, प्रशासनिक बैठकों में घूंघट प्रथा भी एजेंडे का हिस्सा रहेगी
वहीं, राजस्थान कांग्रेस इस फिल्म के समर्थन में खड़ी है, यहां तक कि उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा कि वो यह फिल्म जरूर देखने जाएंगे. इसे लेकर राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने अपनी ही पार्टी की सरकार से मांग की है कि इस फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री किया जाए.
गुर्जर ने कहा कि फिल्म एक ऐसी नारी की कहानी से प्रेरित है जो एसिड एटैक होने के बाद खुद को फिर से खड़ा करती है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म पीड़ित महिलाओं को साहस से जीने की प्रेरणा देती है. साथ ही समाज की एक नई राह दिखाने का काम करती है. ऐसे में गुर्जर ने पत्र लिखकर इस फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री करने की मांग की है.