राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिग्गज नेता शीशराम पर 'आमने-सामने' : BJP दफ्तर के बाहर युवा जाट महासभा के युवा और भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी, पुलिस ने बमुश्किल संभाले हालात - jaipur news

दिग्गज जाट नेता स्व. शीशराम ओला पर अशोभनीय टिप्पणी कर भाजपा बैकफुट पर है. जयपुर में भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने आए युवा जाट महासभा के युवक और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. जिन्हें पुलिस ने बमुश्किल संभाला.

शीशराम पर 'आमने-सामने'
शीशराम पर 'आमने-सामने'

By

Published : Jul 10, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 6:08 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. शीशराम ओला पर टिप्पणी करने वाले भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया का पुतला जलाने युवा जाट महासभा के लोग बीजेपी दफ्तर पहुंच गए. वहां भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.

राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, 8 बार के विधायक, चार बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे स्व. शीशराम ओला के खिलाफ भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया की टिप्पणी पर दिनभर जो लड़ाई सोशल मीडिया पर चलती रही, वह लड़ाई शाम 4 बजे बीजेपी कार्यालय पर आमने-सामने की होते-होते रह गई.

Video में देखें कैसे आमने-सामने हुए युवा

दरअसल हुआ ये कि शीशराम ओला के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर युवा जाट महासभा से जुड़े कुछ युवक भाजपा कार्यालय पहुंच गए. जहां उन्होंने गौरव भाटिया का पुतला दहन करने का प्रयास किया. लेकिन यह इतना आसान नहीं था. पहले तो पुलिस का भारी जाब्ता जो भाजपा कार्यालय के बाहर तैनात था, उसने गौरव भाटिया का पुतला जलाने आए युवकों को भाजपा कार्यालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. लेकिन अचानक हंगामा उस समय हो गया जब पहले से भाजपा कार्यालय में मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और नेता बाहर आ गए और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

पढ़ें- 'गौरव' पर चोट : शीशराम ओला पर टिप्पणी को लेकर हनुमान बेनीवाल का ट्वीट...कहा- गौरव भाटिया की मानसिकता संकीर्ण, जाट समाज में रोष

इस दौरान पहले भाजपा युवा मोर्चा और प्रदर्शन करने आए युवक आमने-सामने हो गए. जिन्हें पुलिस ने मुश्किल से संभाला. लेकिन जिस तरीके से भाजपा युवा मोर्चा ने अचानक प्रदर्शन शुरू किया उसके बाद भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करने आए युवाओं को गौरव भाटिया का पुतला हाथ में ही जलाना पड़ा. पुतला जलाते ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया. लेकिन भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने आए युवकों के पीछे-पीछे भागे और उनकी गाड़ी पर भी लात-घूंसे चलाए.

गौरव भाटिया का पुतला जलाने का प्रयास

इस दौरान प्रदर्शन करने आए युवकों ने कहा कि जो अशोभनीय टिप्पणी गौरव भाटिया ने की है, उसके लिए भाजपा को माफी मांगनी होगी. युवकों ने यह भी चेतावनी दी कि वह गौरव भाटिया को राजस्थान में कभी प्रवेश नहीं करने देंगे. वहीं भाजपा के पूर्व प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने आरोप लगाए कि कांग्रेस सरकार की शह पर एक राष्ट्रीय पार्टी के कार्यालय पर हमला करने लोग भेजे गए थे, जिसका जवाब भाजपा युवा मोर्चा ने दिया.

उन्होंने कहा कि पहले ही कांग्रेस राज में कानून व्यवस्था ठप हो गई है, दूसरी ओर अब कांग्रेस भाजपा के कार्यालय पर हमला करवा रही है. यह भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

Last Updated : Jul 10, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details