राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जसवंत गुर्जर ने CM गहलोत को लिखा पत्र, हरिद्वार से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की मांग

राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ईमेल के जरिए ज्ञापन भेजा है. उन्होंने सीएम गहलोत से हरिद्वार से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच और 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखने की मांग की है.

Jaswant Gurjar,  CM Ashok Gehlot
जसवंत गुर्जर ने CM गहलोत को लिखा पत्र

By

Published : Apr 17, 2021, 8:49 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ई-मेल के जरिए पत्र भेजा है. उन्होंने मांग की है कि हरिद्वार से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच करवाई जाए. उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से यह भी मांग रखी है कि हरिद्वार से आने वाले सभी यात्रियों को उनके घर या सरकार की ओर से बनाए गए निर्धारित क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन निगरानी में रखा जाए.

पढ़ें- पीएम की अपील पर जूना अखाड़े का फैसला, प्रतीकात्मक होगा महाकुंभ

जसवंत गुर्जर ने ज्ञापन के जरिए कहा कि कुंभ में फैले कोरोना के कारण प्रदेश में यह सख्ती से लागू करें. जिससे कि हम आने वाले दिनों में इसके कारण कोई अनहोनी को निमंत्रण ना दें.

गौरतलब है कि हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में साधु-संत और श्रद्धालु समेत पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. जिससे महाकुंभ के आयोजन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही कुंभ के स्वरूप और कुंभ को स्थगित करने की बात की जा रही है. इतना ही नहीं निरंजनी और आनंद अखाड़े ने महाकुंभ के समापन की घोषणा भी कर दी थी.

कुंभ समापन की घोषणा के बाद बैरागी संत नाराज हो गए थे. बैरागी संतों के तीन अखाड़े निर्मोही, निर्वाणी और दिगम्बर अखाड़े के संतों ने साफ कर दिया है कि उनका मेला 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. बैरागी संत 27 अप्रैल को बड़ी संख्या में शाही स्नान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details