जयपुर. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को दिवाली से पहले ही एक बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर-कोटा-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. इस रेल सेवा के संचालन से दीपावली पर्व के साथ ही शीतकालीन अवकाश में भी यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि उदयपुर-कोटा-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 26 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक 67 ट्रिप में संचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 09679 उदयपुर कोटा स्पेशल रेलसेवा उदयपुर से 6 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर 12 बजे कोटा पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09680 कोटा उदयपुर स्पेशल रेल सेवा 26 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक कोटा से 13 बजे रवाना होकर 18 बजकर 40 मिनट पर उदयपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक फर्स्ट मय सैकंड एसी, एक सैकंड एसी, एक थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 5 द्वितीय साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बे होंगे.