राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा उपचुनाव : जनता सेना प्रमुख ने की चुनाव प्रचार का समय बढ़ाने की मांग - RLP

राज्य की सियासत में हलचल पैदा करने वाले दो सीटों के विधानसभा उपचुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. भाजपा, कांग्रेस और जनता सेना के अलावा आरएलपी भी चुनाव लड़ रही है. ऐसे में सभी दलों ने वादों का पिटारा खोल दिया है. 30 अक्टूबर को वल्लभनगर और धरियावद में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
रणधीर सिंह भींडर

By

Published : Oct 15, 2021, 10:42 AM IST

उदयपुर. वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर उप चुनाव में प्रचार के लिए सभी दलों ने ताकत झोंक दी है. सभी दल जीत का दावा कर रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. चुनावी प्रचार की गहमागहमी के बीच जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भिंडर ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर उपचुनाव में चुनाव प्रचार का समय बढ़ाने की मांग की है.

पत्र में लिखा है कि राजस्थान के वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर उप चुनाव में चुनाव प्रचार का समय 10बजे से शाम 7 बजे तक तय किया गया है. लेकिन प्रदेश सरकार ने हाल ही में कोविड-19 के नई गाइडलाइन में बाजार, धार्मिक और अन्य आयोजनों की समय सीमा सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कर दी है. ऐसे में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र फैलाव ज्यादा होने से चुनाव प्रचार प्रसार के लिए पूरे क्षेत्र में जाना संभव नहीं हो पा रहा. चुनाव प्रचार प्रसार की समय सीमा रात को 10 बजे तक की जाए.

सभी दल जीत का दावा कर रहे हैं

बता दें कि इस बार वल्लभनगर विधानसभा सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां भाजपा, कांग्रेस और जनता सेना के अलावा आरएलपी भी चुनाव लड़ रही है. ऐसे में सभी पार्टियां जनता के बीच पहुंचकर अपने लिए वोट की अपील करते हुए नजर आ रही है. आपको बता दें 30 अक्टूबर को वल्लभनगर और धरियावद में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा. 2 नवंबर को मतगणना होगी. सभी दल जीत का दावा कर रहे हैं.

पढ़ें- उपचुनाव का रण: क्षेत्र और स्थानीय समीकरणों के आधार पर बदले चुनावी मुद्दे, राम मंदिर और महाराणा प्रताप बनेंगे राजनीतिक मुद्दे

मेवाड़ की दो विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार जनता के बीच में पहुंचकर अपने लिए वोट की अपील कर रही हैं.इस बार सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला वल्लभनगर विधानसभा सीट पर हो रहा है.लेकिन निर्वाचन विभाग ने चुनाव प्रचार की समय सीमा भी तय कर रखी है. जिसे लेकर अब राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार का समय बढ़ाने की मांग कर रही है. जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भिंडर ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर चुनाव के प्रचार का समय बढ़ाने लेकर पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details