जयपुर.राजधानी जयपुर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. घरों और मंदिरों में आकर्षक ढंग से सजावट की गई है. साथ ही बच्चों का कान्हा के रूप में आकर्षक श्रृंगार किया गया. जन्माष्टमी पर पूरा माहौल कृष्णमय रहा. कान्हा के रूप में सजे बच्चों ने सबका मन मोह लिया.
छोटी काशी जयपुर में जगह-जगह बच्चे लड्डू गोपाल के रूप में सजे नजर आए. छोटे बच्चों का कन्हैया रूप सज्जा आकर्षण का केंद्र बना रहा. साथ ही छोटे नंदगोपाल ने मटकी फोड़ माखन चुराकर खाया और बंसी बजाकर सबको नचाया. साथ ही जन्मोत्सव पर दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया. वहीं, छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण-राधा की वेशभूषा में स्वांग रचाया.
पढ़ें-खंडेला के बिहारी मंदिर में मना कान्हा का जन्माेत्सव, बांटा गया प्रसाद
इस दौरान बच्चों के कान्हा स्वरूप में घर में प्रवेश करने पर गीत भी गाए गए. जिसमें 'श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं, आप खुशियों के दीप जलाएं' के स्वरों के साथ नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' के उद्घोष से घर-कॉलोनियां गुंजायमान हो उठीं.