जयपुर.कोरोना वायरस विश्वव्यापी महामारी बना हुआ है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. इसके बाद शनिवार रात को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉक डाउन के आदेश जारी कर दिए.
जयपुर से संवाददाता उमेश कुमार सैनी पढ़ें:भारत में कोरोना : दो और मौतों के साथ छह हुई मृतकों की संख्या, 324 हुए रोगी
1 मार्च तक राजस्थान में लॉक डाउन
जिसके बाद राजस्थान में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद कर दी गई है. प्रदेश भर में सरकारी कार्यालयों से लेकर बाजार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद कर दिए गए हैं. राजस्थान में रोडवेज बस, लो फ्लोर बस, टैक्सी, कैब सर्विस समेत सभी ट्रांसपोर्ट सेवाएं बंद कर दी गयी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 मार्च तक राजस्थान में लॉक डाउन के आदेश जारी किए हैं.
पढ़ें:राजस्थान लॉकडाउन LIVE UPDATE : प्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सड़कों पर सन्नाटा
जयपुर में जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन का असर
राजधानी जयपुर में जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन का असर देखने को मिला. लॉक डाउन के चलते सबसे व्यस्ततम मार्ग माने जाने वाला दिल्ली हाईवे पर सन्नाटा देखने को मिला. आमजन ने भी सरकार के समर्थन में अपने बाजार और प्रतिष्ठान स्वयं बंद कर दिए, हालांकि जनता कर्फ्यू के बीच इक्के दुक्के लोग जरूरी काम से सुबह-सुबह अपने घरों से बाहर निकले. लोग अपने चेहरे पर मास्क लगाएं कुछ समय के लिए बाहर निकले थे.
पढ़ें:कोरोना प्रकोप के चलते लॉक डाउन करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान, आवश्यक सेवाएं रहेंगी बहाल
घरों से ना निकले लोग
आमजन भी कोरोना वाले संक्रमण से बचाव के लिए अलर्ट है. लोगों ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि सभी स्वयं की सुरक्षा करें और घरों से बाहर नहीं निकले अति आवश्यक होने पर ही बाहर निकले और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लड़ाई में सहयोग करें. वहीं सरकार की ओर से भी आमजन से अपील की गई है कि अपने घरों में ही रहे और स्वयं के साथ अपने परिवार की सुरक्षा करें.
पढ़ें:राजस्थान में 'लॉक डाउन' के बाद क्या होगा बंद, कहां मिलेगी राहत...यहां जानिए
माइक लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक
वहीं बाजारों और मुख्य सड़कों पर पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है, तो वहीं पुलिस वाहनों में माइक लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है. ताकि भीड़ भाड़ इकट्ठी ना हो और इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.