जयपुर.कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ सामाजिक संस्थाएं भी बढ़चढ़ कर योगदान दे रहीं हैं. कोरोना काल के शुरुआती 3 महीने गरीब और जरूरतमंदों के लिए मुश्किलों से भरे थे. ऐसे में जन कला साहित्य मंच संस्था ने जरूरतमंद लोगों की मदद की. लोगों को राशन किट, पका भोजन, सैनिटाइजर, मास्क आदि वितरित किए. संस्था की ओर से अब तक दो लाख से अधिक जरूरतमंदों की मदद की जा चुकी है.
कोरोना काल में लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा था. उस दौरान अनेक संस्थाओं द्वारा लोगों तक राशन व अन्य आवश्यक सामान पहुंचाया गया. जयपुर की जन कला साहित्य मंच संस्था ने वैश्विक महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने का जो सिलसिला शुरू किया था वह अभी भी जारी है.
किरायेदारों ने नहीं दिया किराया, बदले में मकान मालिक ने दिया राशन
जन कला साहित्य मंच संस्था की सदस्य सुशीला ने इंसानियत की एक बेहतरीन मिसाल भी पेश की. सुशीला ने गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश करते हुए अपने मकान में किराए पर रह रहे दो मुस्लिम परिवारों से किराया नहीं वसूला. इसके साथ ही उन परिवारों को राशन, आर्थिक मदद व अन्य सुविधा भी मुहैया करवाईं.