जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान केवल जरूरी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की छूट दी जा रही है. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है.
पढ़ें- राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन आज से प्रभावी, कई आदेशों को लेकर कन्फ्यूजन में आम जनता
बता दें, कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सोमवार से नई गाइडलाइन लागू कर दी गई है. नई गाइडलाइन के तहत आवश्यक सामान से जुड़ी दुकानों का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है. राशन समेत जरूरी सामान से जुड़ी दुकानें सोमवार से 11 बजे बंद करवा दी गई है. केवल फल और सब्जी के ठेले वालों को शाम 5 बजे तक छूट दी गई है. पेट्रोल पंप भी अब दोपहर 12 बजे तक ही खुल सकेंगे.
एक जिले से दूसरे जिले जाने पर पाबंदी
नई गाइडलाइन के तहत एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने वालों पर भी पाबंदी लगा दी गई है. बहुत ज्यादा आवश्यक होने पर आने-जाने की छूट दी जा रही है. राजधानी जयपुर में जगह-जगह पर पुलिस की ओर से बैरिकेड्स लगाकर नाकेबंदी की जा रही है. नाकाबंदी में पुलिस प्रत्येक वाहन की चैकिंग कर रही है. लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है और जरूरी कारण होने पर ही जाने की छूट दी जा रही है और कोई बेवजह घूमता हुआ पाया जा रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही वाहनों को सीज किया जा रहा है और चालान भी किए जा रहे हैं.