जयपुर. गुरुवार को BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड जमवारामगढ़ (Rajyavardhan Rathore visits Jamwa Ramgarh) के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चावंडिया, नेवर, रायपुर, थोलाई, बिरासना, लालवास, कोलीवाड़ा, राम्यावाला, नीमला एवं थली ग्राम पंचायतों में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. उन्होंने जमवारामगढ़ को (Jamwaramgarh connect with Delhi Mumbai Expressway) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़वाने का संकल्प लिया.
जमवारामगढ़ को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से जोड़ने का संकल्प :कर्नल राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के 13 जिलों में पानी पहुंचाने की योजना तैयार हो चुकी थी. लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार इस पर केंद्र सरकार से बात करने के लिए ही तैयार नहीं है. कांग्रेस के शासन में प्रदेश पांच साल पीछे चला गया है. सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि बुनियादी जरूरतें हैं. इन पर पीएम मोदी लगातार काम कर रहें है. 70 प्रतिशत भारत गांवों में बसता है. इसलिए गांवों को मजबूत करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हमने दौसा-मनोहरपुर हाईवे की शानदार सड़क की सौगात दी है. अब जमवारामगढ़ को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से जोड़ने का संकल्प लेता हूं.
चिरंजीवी योजना का ढोल पीटने में व्यस्त गहलोत सरकार