राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajyavardhan Rathore ने जमवारामगढ़ को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से जुड़वाने का लिया संकल्प, कहा- कांग्रेस चिरंजीवी योजना का ढोल पीटने में व्यस्त - Rajasthan Hindi News

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड आज गुरुवार को जमवारामगढ़ विधानसभा के दौरे (Rajyavardhan Rathore visits Jamwa Ramgarh) पर रहे. इस दौरान उन्होंने चावंडिया, नेवर, रायपुर, थोलाई, बिरासना, लालवास, कोलीवाड़ा, राम्यावाला, नीमला एवं थली ग्राम पंचायतों में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. उन्होंने जमवारामगढ़ को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़वाने का संकल्प लिया.

Rajyavardhan Rathore
Rajyavardhan Rathore

By

Published : Jan 6, 2022, 9:16 PM IST

जयपुर. गुरुवार को BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड जमवारामगढ़ (Rajyavardhan Rathore visits Jamwa Ramgarh) के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चावंडिया, नेवर, रायपुर, थोलाई, बिरासना, लालवास, कोलीवाड़ा, राम्यावाला, नीमला एवं थली ग्राम पंचायतों में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. उन्होंने जमवारामगढ़ को (Jamwaramgarh connect with Delhi Mumbai Expressway) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़वाने का संकल्प लिया.

जमवारामगढ़ को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से जोड़ने का संकल्प :कर्नल राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के 13 जिलों में पानी पहुंचाने की योजना तैयार हो चुकी थी. लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार इस पर केंद्र सरकार से बात करने के लिए ही तैयार नहीं है. कांग्रेस के शासन में प्रदेश पांच साल पीछे चला गया है. सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि बुनियादी जरूरतें हैं. इन पर पीएम मोदी लगातार काम कर रहें है. 70 प्रतिशत भारत गांवों में बसता है. इसलिए गांवों को मजबूत करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हमने दौसा-मनोहरपुर हाईवे की शानदार सड़क की सौगात दी है. अब जमवारामगढ़ को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से जोड़ने का संकल्प लेता हूं.

यह भी पढ़ें - Rajyavardhan Rathod In Shahpura : भाजपा सांसद राज्यवर्धन ने शाहपुरा में विकास कार्यों का किया लोकार्पण

चिरंजीवी योजना का ढोल पीटने में व्यस्त गहलोत सरकार

प्रदेश की जनता को भामाशाह योजना (Bhamashah Scheme In Rajasthan) का लाभ मिल रहा था. राज्य सरकार ने उसे बंद कर चिरंजीवी योजना शुरू की है. प्रदेश सरकार कोरोना प्रबंधन में पूरी तरह फेल और सिर्फ चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Scheme Rajasthan) का ढोल पीटने में ही व्यस्त है. देश में 2024 तक घर-घर नल से पीने का पानी पहुंचाने के लिए पीएम मोदी ने बीड़ा उठाया है. लेकिन राजस्थान में इस पर धीमी गति से काम हो रहा है.

यह भी पढ़ें - Gehlot on PM Security Breach: भाजपा और RSS के खून में ही हिंसा है, चन्नी एक दलित मुख्यमंत्री इसलिए किया जा रहा टारगेट

जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही कांग्रेस

पंजाब में पीएम मोदी के काफिले को रोके जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ASHOK GEHLOT ON PM SECURITY BREACH) और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि इस प्रकार की अर्नगल बयानबाजी कर कांग्रेस देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details