राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जामडोली को मिला बीसलपुर का पानी, 20 हजार की आबादी को फायदा - Jamdoli got water from Bisalpur

जयपुर के जामडोली क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जहां अब लोगों को बीसलपुर का पानी नियमित रूप से मिलने लग गया है. बता दें कि केशव विद्यापीठ हेडवर्क से वर्तमान वितरण तंत्र से क्षेत्र के लिए बीसलपुर की सप्लाई शुरू कर दी गई है.

Jamdoli got water from Bisalpur, जामडोली को मिला बीसलपुर का पानी
जामडोली को मिला बीसलपुर का पानी

By

Published : Apr 16, 2021, 10:22 AM IST

जयपुर. शहर के जामडोली क्षेत्र के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. यहां के लोगों को बीसलपुर का पानी नियमित रूप से मिलने लग गया है. केशव विद्यापीठ हेडवर्क से वर्तमान वितरण तंत्र से क्षेत्र के लिए बीसलपुर की सप्लाई शुरू कर दी गई है.

जामडोली को मिला बीसलपुर का पानी

जामडोली क्षेत्र को बीसलपुर का पानी सप्लाई करने के लिए पहले 7 दिन तक पानी देने के लिए टेस्टिंग होगी और इसके बाद क्षेत्र को पानी सप्लाई किया जाएगा. टेस्टिंग सफल होने के बाद जलापूर्ति के लिए शुरू किए गए टैंकरों को भी बंद किया जाएगा.

जामडोली तक बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग बड़ी योजना पर काम कर रहा था, जिसकी लागत 60 करोड़ रुपये थी. जलदाय विभाग के अनुसार अप्रैल के अंत तक जामडोली के 40 हजार और जून तक 75 हजार की आबादी को बीसलपुर का पानी सप्लाई किया जाएगा.

पढ़ें-उपचुनाव में जनता कांग्रेस को वोट कर षड्यंत्रकारी भाजपा को आइना दिखाए : सीएम गहलोत

जयपुर शहर उत्तर के अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि फिलहाल पानी की टंकी और पंप हाउस का काम चल रहा है, लेकिन पाइप लाइन से जामडोली तक पानी सप्लाई शुरू कर दी गई है। राठौड़ ने कहा कि जल्दी खो नागोरियान एरिया में भी बीसलपुर का पानी पहुंचाया जाएगा जिसके लिए काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details