जयपुर. राजधानी की जालूपुरा थाना पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी आर्म्स एक्ट के मामले में पिछले 8 साल से फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट, मारपीट, चैन स्नैचिंग और हत्या के प्रयास सहित करीब 19 मामले दर्ज हैं.
हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर रईस जालूपुरा का रहने वाला है. जिसे मुखबिर की सूचना पर भट्टा बस्ती इलाके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने 17 जनवरी को जालूपुरा इलाके में रहने वाले अहसान से शराब के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन अहसान ने पैसे देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट कर फरार हो गया था. उसके बाद से ही पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश कर रही थी. बदमाश हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था, लेकिन इस बार पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को ही दबोच लिया.