जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में भी रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. दूसरी ओर कोरोना अपने रिकॉर्ड को भी तोड़ता जा रहा है. सरकारी कार्यालयों में भी लगातार कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा है.
जयपुर आरटीओ रीजन की बात की जाए तो परिवहन मुख्यालय से लेकर जयपुर झालाना के कार्यालय तक कई अधिकारी और कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं परिवहन विभाग के दो अधिकारियों की इससे जान भी जा चुकी है.
बता दें कि झालाना आरटीओ कार्यालय में कार्यरत प्रोग्रामर की भी कोविड-19 के संक्रमण से जान जा चुकी है. लेकिन परिवहन विभाग अभी भी अपने कर्मचारियों की सुध नहीं ले रहा है. वहीं प्रोग्रामर की मृत्यु के बाद अब झालाना आरटीओ ऑफिस के सभी कामकाज भी बंद हो गए हैं.
जब आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों से बात की गई तो एक अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से बताया कि प्रोग्रामर की कोविड-19 के संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है. ऐसे में परिवहन विभाग की जितनी भी साइट या ऑनलाइन कार्य होते थे, उन सभी के पासवर्ड उसी के पास थे. ऐसे में विभाग के कामकाज साइट का ऑनलाइन पासवर्ड भी नहीं है और ना ही विभाग ऑनलाइन कार्य कर पा रहा है. जिससे विभाग में काम करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई है.
पढ़ें-गहलोत ने ट्वीट कर साधा निशाना, 'चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल का दाम फिर बढ़ना शुरू'
इसके साथ ही जिन लोगों को लाइसेंस के लिए आवेदन भी करना है वो भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. इसमें साइट की बात की जाए तो सार्थी पोर्टल लाइसेंस, लाइसेंस रिनुअल झालाना, मोटर ड्राइविंग सार्थी पोर्टल, ट्रांसफर आरसी वेरीफिकेशन के कामकाज अब बंद हो गए हैं. हालांकि अधिकारियों की ओर से अभी तक इसे दोबारा से शुरू करने को लेकर भी किसी तरह की कवायद की जा रही है. साथ ही अधिकारी इस सवाल का जवाब भी नहीं देते हैं. ऐसे में अब जयपुर आरटीओ को जल्द से जल्द अपनी साइट को दोबारा से शुरू कराने की भी जरूरत है.