राजस्थान

rajasthan

By

Published : Mar 12, 2021, 7:10 PM IST

ETV Bharat / city

झालाना RTO कार्यालय का सर्वर बंद होने से आमजन परेशान

आरटीओ कार्यालय जनता से जुड़ा हुआ डिपार्टमेंट है. यहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में आमजन पहुंचते हैं और अपने वाहन रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस संबंधी कामकाज को पूरा करते हैं, लेकिन इस समय आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत आमजन को बिल्कुल भी राहत प्रदान नहीं हो रही है और रोजाना झालाना आरटीओ कार्यालय का सरवर बंद पड़ा है.

झालाना RTO कार्यालय का सर्वर बंद, Jhalana RTO office server shut down
झालाना RTO कार्यालय का सर्वर बंद

जयपुर.आरटीओ कार्यालय जनता से जुड़ा हुआ डिपार्टमेंट है. यहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में आमजन पहुंचते हैं और अपने वाहन रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस संबंधी कामकाज को पूरा कर आते हैं, लेकिन इस समय आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत आमजन को बिल्कुल भी राहत प्रदान नहीं हो रही है. जहां बुधवार को करीब 5 घंटे तक झालाना आरटीओ कार्यालय का सरवर बंद रहा तो आज भी दिन में सर्वर में काफी परेशानी रही है. उससे किसी भी तरह का कामकाज नहीं हो पाया और आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.

दूसरी ओर अधिकारी आमजन को राहत देने की बजाय उन्हें परेशानियों में ही डालने में लगे हुए हैं. आज दूसरे दिन शुक्रवार को भी झालाना आरटीओ कार्यालय का सर्वर सुबह से ही ठप पड़ा हुआ है. सर्वर के बंद होने से वाहनों की रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस का काम अटका हुआ है. लोग दिनभर सर्वर के सही होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक झालाना आरटीओ कार्यालय का सरवर ठप पड़ा है और अधिकारियों की ओर से इस ओर ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ें-कांग्रेस में कलह: रमेश मीणा के बाद मुरारी लाल मीणा भी बोले-हां हम परेशान हैं, हो रहा भेदभाव

जब आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों से इस संबंध में जानना चाहा तो किसी भी अधिकारी की ओर से इस संबंध में बात भी नहीं की गई. वहीं सभी लोग यह बात मुख्यालय पर डालते रहे. अधिकारियों ने अनौपचारिक रूप से बताया कि सर्वर मुख्यालय से कनेक्ट होता है, वहीं से तकनीकी रूप से खराबी आ रही है. उसकी वजह से कामकाज नहीं हो पा रहा है. बता दें कि आज सर्वर बंद होने की वजह से लाइसेंस बनवाने आए लोगों के लाइसेंस भी नहीं बन पाए. वहीं टैक्स जमा होने वाली विंडो को भी आज झालाना आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत बंद कर दिया गया. जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details