जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र माने जाने वाले कद्दावर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी और मेट्रो में सफाई की भी तारीफ की.
मेट्रो में आम आदमी की तरह सफर कर गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लूटी वाहवाही केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने इस सफर की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- 'श्री विपुल गोयल जी के घर गणपति दर्शन के लिए मेट्रो से यात्रा की. मेट्रो एक कामयाब जन परिवहन है, जहां स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान है.' खास बात यह है कि उन्होंने आम आदमी की तरह सफर किया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.
पढ़ेंः हॉकर की हत्या के बाद उग्र हुई भीड़ ने किया पुलिस थाने पर पथराव
तस्वीरों में उनकी सादगी साफ झलक रही है. मेट्रो में सीट पर लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं. और वो आम इंसान की तरह एक से मेट्रो के बीच में लगे स्टील रॉड को पकड़कर खड़े हुए हैं. एक तस्वीर में वे फोन पर भी मशगूल नजर आ रहे हैं. उनके अगल-बगल में दिल्ली मेट्रो में सफर कर ने वाले आम यात्री भी हैं. लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं कि वे केन्द्र सरकार के कद्दावर मंत्री हैं.
पढ़ेंःमहिला के वेश में मिले कश्मीरी युवक से मारपीट का मामला...सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की पूछताछ
सादगी इस बात की है कि सीट खाली नहीं होने पर उन्होंने खड़े रहकर सफर तय किया. किसी पर मंत्री होने की धौंस नहीं जमाई. और ना ही उनके साथ आए कुछ खास लोगों ने किसी को महसूस होने दिया. बताया जा रहा है कि उन्होंने दिल्ली से फरीदाबाद और फिर वापसी में इंदिरा गांधी हवाईअड्डे तक का सफर मेट्रो में ही तय किया.