राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिन में सूर्य देव के तीखे तेवर, मौसम विभाग ने 16 जिलों में लू की संभावना को लेकर जारी किया येलो अलर्ट - rajasthan news

जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस की मार झेल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में तापमान भी अपने रंग दिखा रहा है. पिछले 7 दिनों में प्रदेश का तापमान ज्यादातर शहरों में बढ़कर 40 डिग्री हो गया है. वहीं कोटा में भी तापमान 41.5 दर्ज किया गया है.

जयपुर की खबर, jaipur weather
जयपुर का तापमान पहुंचा 40 डिग्री पर

By

Published : Apr 18, 2020, 8:34 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ ही प्रदेश भर में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार भी पहुंच चुका है. जहां एक तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप आमजन को सता रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश भर में अब सूर्य देव के तीखे तेवर से भी आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि बीते 7 दिन में प्रदेश का तापमान ज्यादातर शहरों में बढ़कर 40 डिग्री या उससे अधिक तक पहुंच चुका है. वहीं, शनिवार को भी प्रदेश में दिन का तापमान 41 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कोटा जिले में दर्ज किया गया है.

जयपुर का तापमान पहुंचा 40 डिग्री पर

बता दें कि शनिवार को कोटा जिले में दिन का तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही चूरु जिले में भी दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा.

राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में भी शनिवार दिन का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोत्तरी का दौर देखने को मिल रहा है. ज्यादातर शहरों में रात का तापमान बढ़कर 30 डिग्री के पास तक पहुंच चुका है. बीती रात की बात की जाए तो शुक्रवार रात सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया है. शुक्रवार रात को बाड़मेर जिले में रात का तापमान 29. 3 डिग्री दर्ज किया गया है.

पढ़ें-पुलिसकर्मियों पर सरकारी कार्मिक से मारपीट का आरोप, डीएसपी को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

इसके साथ ही ज्यादा शहरों में रात का तापमान 25 डिग्री से लेकर 30 डिग्री के बीच में बना हुआ है. वहीं, प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में जल्द ही दिन का तापमान 45 डिग्री को पार कर जाएगा. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने प्रदेश के अलवर, सीकर, झुंझुनू, दौसा, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर जिले सहित कई स्थानों पर मेघ गर्जन, धूल भरी आंधी के साथ तेज लू चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Last Updated : May 24, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details