जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ ही प्रदेश भर में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार भी पहुंच चुका है. जहां एक तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप आमजन को सता रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश भर में अब सूर्य देव के तीखे तेवर से भी आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि बीते 7 दिन में प्रदेश का तापमान ज्यादातर शहरों में बढ़कर 40 डिग्री या उससे अधिक तक पहुंच चुका है. वहीं, शनिवार को भी प्रदेश में दिन का तापमान 41 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कोटा जिले में दर्ज किया गया है.
बता दें कि शनिवार को कोटा जिले में दिन का तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही चूरु जिले में भी दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा.
राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में भी शनिवार दिन का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोत्तरी का दौर देखने को मिल रहा है. ज्यादातर शहरों में रात का तापमान बढ़कर 30 डिग्री के पास तक पहुंच चुका है. बीती रात की बात की जाए तो शुक्रवार रात सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया है. शुक्रवार रात को बाड़मेर जिले में रात का तापमान 29. 3 डिग्री दर्ज किया गया है.