जयपुर.पिछले कुछ समय से पैंथर के खौफ के कारण बंद पड़े कुलिश स्मृति वन को अब आमजन के लिए खोल दिया गया है. वन विभाग ने कुलिश स्मृती वन को सुबह में दो घंटे खोलने की इजाजत दे दी है. लेकिन लोगों को अपने जोखिम पर ही वन में प्रवेश दिया जा रहा है.
वन में लगातार हो रही है पैंथर की मूवमेंट
वन में कई बार पैंथर की घूमते हुए तस्वीरें कैमरे में कैद हो चुकी हैं. हालांकि वन विभाग ने पैंथर का रेस्क्यू करने के लिए स्मृति वन में पिंजरे भी लगा रखे हैं, लेकिन पैंथर पिंजरे के पास नहीं आ रहा है. रोजाना सुबह-सुबह लोग स्मृति वन घूमने तो आ रहे हैं, लेकिन लोगों में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है. वन विभाग ने लोगों की डिमांड पर 2 घंटे के लिए स्मृति वन को खोलना शुरू तो कर दिया है, लेकिन विभाग ने स्मृति वन में आने वाले लोगों से अपील भी की है कि अपनी जिम्मेदारी पर ही वन में प्रवेश करें.