जयपुर.जयपुरिया अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय और सफाई कर्मचारी ठेका प्रथा के विरोध में उतर गए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अस्पताल में काम करते करीब 10 साल से ज्यादा हो गए हैं. आज भी ठेकेदारों की ओर से उनका शोषण किया जाता है.
कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें ना तो समय पर तनख्वाह दी जाती है और ना ही उनके हिस्से का पीएफ जमा कराया जा रहा है. पहले भी कई बार आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किए गए, लेकिन अबतक उनकी सुनवाई नहीं हुई है.
कम वेतन में काम करने को मजबूर
कर्मचारियों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर तक को ज्ञापन दे चुके हैं. लेकिन अब भी कम वेतन में काम करने को मजबूर हैं. यहां तक की ना तो कर्मचारियों का ईएसआई (ESI) काटा जा रहा है और ना ही पीएफ (PF) लंबे समय से जमा कराया गया है.