राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के बढ़े दामों के खिलाफ यूथ कांग्रेस को करना था हल्ला बोल प्रदर्शन, नहीं जुटी भीड़...कैंसिल किया प्रदर्शन - Rajasthan News

युवक कांग्रेस जयपुर को पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के बढ़े दामों के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन को कैंसिल करना पड़ा है. इसकी वजह है कार्यकर्ताओं का इस प्रदर्शन से दूरी बनाए रखना. यह भी कहा जा रहा है कि अधिकतर कांग्रेस नेता उपचुनाव में व्यस्त हैं, इसलिए प्रदर्शन में कोई नहीं पहुंच पाया और कार्यकर्ता भी घरों से बाहर नहीं निकले.

Jaipur youth congres
Jaipur youth congres

By

Published : Oct 19, 2021, 2:11 PM IST

जयपुर.पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के बढ़े दामों के खिलाफ राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के निर्देशों पर आज 19 अक्टूबर को पेट्रोल पंपों पर हल्ला बोल प्रदर्शन होना था. लेकिन कार्यकर्ताओं के इस कार्यक्रम से दूरी बनाए जाने के चलते मजबूरन यूथ कांग्रेस को जयपुर में यह हल्ला बोल कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा.

बताया जा रहा है कि जयपुर जिला अध्यक्ष समेत प्रमुख नेताओं के उपचुनाव में व्यस्त रहने के चलते जयपुर के युवक कांग्रेस कार्यकर्ता अपने घर से नहीं निकले. इसके चलते बिना कार्यकर्ताओं के कांग्रेस को यह प्रदर्शन स्थगित करना पड़ा. दरअसल हुआ ये कि युवक कांग्रेस के जयपुर के ज्यादातर नेता उपचुनाव में गए हुए हैं, ऐसे में जयपुर में कोई नेता नहीं था.

पढ़ें:शेरगढ़ कांग्रेस विधायक के थाने में धरना देने पर पूनिया ने कसा तंज, बोले-सीएम गहलोत कब धरने पर बैठेंगे?

कार्यकर्ताओं ने भी घर से निकलना बेहतर नहीं समझा. कार्यकर्ताओं के अभाव में जो कार्यक्रम जयपुर में हर विधानसभा में होना था, उसे एक साथ बनीपार्क स्थित पेट्रोल पंप पर करने का फैसला किया गया, लेकिन युवक कांग्रेस कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details