राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कॉल्विन शील्ड: जयपुर ने कोटा को हराकर जीती चैंपियनशिप

कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता (Colvin Shield Championship) के फाइनल मैच में जयपुर ने कोटा टीम को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. जयपुर की ओर से अभिजीत तोमर और मानवेंद्र सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

Jaipur Team Beat Kota 8 Wickets
जयपुर ने कोटा टीम को 8 विकेट से हराकर जीती चैंपियनशिप

By

Published : Sep 20, 2022, 7:42 AM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उदयपुर में आयोजित हुई कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता (Colvin Shield Championship) में जयपुर टीम ने सोमवार को इतिहास रचते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की. कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जयपुर टीम ने कोटा को 8 विकेट से हराकर खिताब (Jaipur Team Beat Kota by 8 Wickets) जीता. जयपुर के बल्लेबाज अभिजीत तोमर और मानवेंद्र सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली .

कोटा टीम 198 रनों पर ऑलआउट: जयपुर की कसी गेंदबाजी के सामने कोटा टीम 48.3 ओवर में सिर्फ 198 रनों पर ऑलआउट हो गई. कोटा टीम ने जयपुर टीम को मैच जीतने के 50 ओवर में 199 का लक्ष्य दिया. कोटा की तरफ से सबसे अधिक रन कृणाल सिंह ने बनाया. कृणाल सिंह ने 40 रनों की पारी खेली. वहीं सचिन मालव ने 36 और रजत चौधरी ने 34 रनों की पारी खेली. जयपुर के गेंदबाज कमलेश नागरकोटी, शुभम शर्मा और लाखन भारती ने कोटा के दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया.

पढ़ें:सैयद मुश्ताक टी-20 टूर्नामेंट में परचम लहराने राजस्थान की टीम इंदौर रवाना, टीम की हौसलाफजाई करने पहुंचे आरसीए अध्यक्ष

अभिजीत और मानवेंद्र ने खेली अर्धशतकीय पारी: कोटा टीम के 199 रनों का पीछा करने उतरी जयपुर टीम ने बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. जयपुर टीम ने अभिजीत तोमर और मानवेंद्र सिंह की शानदार बल्लेबाजी के दम पर महज 33.3 ओवर में फाइनल मैच 8 विकेट से जीत लिया. अभिजीत तोमर ने 97 रनों की पारी खेली, वहीं मानवेंद्र सिंह ने 89 रन बनाए. मैच के बाद आयोजित समापन समारोह में राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव महेंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर, शक्ति सिंह, गिरिराज सनाढ्य, कोटा जिला क्रिकेट संघ के अनस पठान, उदयपुर जिला संघ के अध्यक्ष मनोज भटनागर, कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की. अनिल शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीम को 11-11 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details