जयपुर. राजधानी के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने फ्यूजन डांस कर विश्व बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया है. बता दें कि स्थापना दिवस के उपलक्ष में एयू बैंक जयपुर मैराथन द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व रिकॉर्ड को हासिल किया गया.
जयपुरः राजस्थानी डांस फ्यूजन में महिलाओं ने बनाया विश्व रिकॉर्ड - Rajasthani Dance Fusion
जयपुर के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान की महिलाओं ने फ्यूजन डांस कर विश्व बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया है. गुलाबी नगरी की 216 महिलाओं ने राजस्थानी नृत्य घूमर और कालबेलिया फ्यूजन की महावीर स्कूल में लगातार 15 मिनट तक प्रस्तुति दी और विश्व बुक ऑफ रिकॉर्ड् को स्थापित किया.
पढ़ेंःपुष्कर मेला : 2000 से अधिक महिलाओं ने घूमर नृत्य कर बनाया नया कीर्तिमान
इस रिकॉर्ड की पुष्टि इस अवसर पर उपस्थित विश्व बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन की तिथि भल्ला ने एयू बैंक जयपुर मैराथन के आयोजक सुरेश मिश्रा और सीईओ मुकेश मिश्रा को अधिकारिक प्रमाण पत्र दिया. वहीं जयपुर की महिलाओं ने एक साथ नृत्य कर राजस्थान की संस्कृति और यहां की परंपराओं को विश्व में स्थापित किया है. इन महिलाओ में 7 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक कि महिलाएं और बच्चियां मौजूद थी. महिलाओं ने जयपुर के प्रतिनिधित्व कर यहां की संस्कृति को लोगों तक रूबरू करवाने की कोशिश की है और इस रिकॉर्ड को स्थापित किया है.