राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग, महिलाओं ने किया प्रदर्शन - राजस्थान की ताजा खबरें

मानवाधिकार दिवस के मौके पर सचिवालय के सामने शहर की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग की. हाथों में बैनर-तख्तियां लेकर नारीशक्ति ने अपनी आवाज बुलंद की.

demand of law against love jihad in rajasthan, jaipur news
लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग...

By

Published : Dec 10, 2020, 8:23 PM IST

जयपुर.मानवाधिकार दिवस के मौके पर सचिवालय के सामने शहर की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग की. हाथों में बैनर-तख्तियां लेकर नारीशक्ति ने अपनी आवाज बुलंद की. साथ ही राज्य सरकार से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भी कड़े कदम उठाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अपील की.

लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन...

यह भी पढ़ें:राजस्थान में धुर विरोधी भाजपा और कांग्रेस ने मिलाया हाथ... डूंगरपुर में BJP की सूर्या अहारी के सिर जिला प्रमुख का ताज

धर्म रक्षा समिति की सदस्य पूजा गुरनानी ने बताया कि उत्तरप्रदेश में जिस तरह से लव जिहाद की लगातार घटनाओं को लेकर कानून बनाया जा चुका है. वहीं, मध्यप्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक में इसके खिलाफ कानून बनाने की प्रक्रिया जारी है, उसी तरह राजस्थान में भी राज्य सरकार भी पीड़ित परिवार, आहत समाज और उन सभी महिलाओं की सुध ले जो इस अपराध के कारण अब नारकीय जीवन जीने को अभिशप्त है.

यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस ने नामांकन वापस लिया...भाजपा के सुरेश के सिर जिला प्रमुख का ताज

साथ ही समिति की बीना पारीक का कहना है कि राजस्थान बड़ी तेजी से लव जिहाद का केंद्र बनता जा रहा है. जिनके पीछे लव जिहाद के द्वारा धर्मांतरण का एजेंडा सामने आया है. ऐसे में समस्या इतनी गंभीर होती जा रही है. उस पर प्रशासन उतनी संवेदनशीलता से कार्यवाही नहीं करता, जिसके चलते लव जिहाद की पीड़ित महिलाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है. इसलिए राज्य सरकार लव जिहाद से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए कड़ा कानून बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details