जयपुर.रेहाना रियाज के साथ महिला आयोग का प्रतिनिधिमंडल भी पीड़ित के घर पहुंचा. मृतक महिला के परिजनों ने राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. परिजनों ने पुलिस के ढुलमुल रवैए को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. कहा कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की. परिवार ने पहले भी छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. अगर उचित एक्शन लिया जाता तो बात इतनी नहीं बढ़ती. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई. वहीं, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने इस पूरे मामले को लेकर गहलोत सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है .
रेहाना रियाज ने पीड़ित परिजनों को कठोर कार्रवाई के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि गुनहगारों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी (Jaipur Woman Set ablaze Case). दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का हमारा लक्ष्य है. गलती करने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. महिला आयोग घटना की तथ्यात्मक जांच पड़ताल करेगा.
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मांगा जवाबःदलित महिला शिक्षिका को जिंदा जलाकर मारने का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने राजस्थान सरकार को नोटिस जारी जवाब मांगा है . मुख्य सचिव सहित संबंधित अधिकारियों को 7 दिन में नोटिस का जवाब देना है. आयोग ने नोटिस में कहा है कि जयपुर में एक दलित शिक्षिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की खबरें मीडिया में आई हैं. जानकारी में आया है कि जमवारामगढ़ के पास रायसर गांव में एक शिक्षिका को बीच बाजार पेट्रोल छिड़ककर जिंदा इसलिए जला दिया कि महिला ने बदमाशों के उधार लिए हुए पैसे नहीं दिए. आयोग ने कहा कि इस पूरे मामले की तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट के साथ 7 दिन में आयोग के समक्ष अपना जवाब पेश करें. इसके पहले जालोर में हुई दलित छात्र की हत्या के मामले में भी आयोग ने अधिकारियों से जवाब तलब किया था. इस मामले में आयोग ने राजस्थान प्रशासन से जुड़े अधिकारियों जिनमें मुख्य सचिव, राज्य के डीजीपी, जयपुर पुलिस कमिश्नर और स्थानीय कलेक्टर को नोटिस भेजकर घटना की पूरी जानकारी मांगी है.
शिक्षिका को जलाने वाले अभी भी आजाद: रायसर थाना इलाके में बुरी तरह जली शिक्षिका की मौत के बाद पुलिस ने जिंदा जलाने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है. दिनदहाड़े महिला को जलाने की जुर्रत दिखाने वाले अपराधी अब भी फरार हैं. पुलिस का दावा है कि वो आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है, लेकिन हकीकत ये भी है कि अब तक बदमाश कानून के रखवालों की पहुंच से दूर ही हैं.
क्या है घटना:10 अगस्त की सुबह एक निजी स्कूल में पढ़ाने जा रही शिक्षिका पर दिनदहाड़े बदमाशों ने हमला किया. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उसकी ओर लाठियां लेकर भागे. इस दौरान महिला ने पुलिस को फोन किया और फिर 100 नम्बर भी डायल किया. इस दौरान बदमाशों ने महिला के दोनों हाथ पकड़ लिए और उसे घसीटने लगे. आरोपियों ने मारपीट कर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इस दौरान लोगों की भीड़ वहां से गुजरती रही लेकिन उसे बचाने कोई आगे नहीं आया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.