जयपुर. राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सभी वन्यजीवों की दिनचर्या और डाइट में बदलाव करने की तैयारियां की जा रही है. बता दें कि वन विभाग की मानें तो नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन, टाइगर, लेपर्ड जैसे बड़े वन्यजीवों के लिए एंक्लोजर में हीटर लगाया जाएगा. सर्दी से बचाने के लिए वन्यजीवों के पिंजरो में परान भूसा बिछाने के साथ-साथ बोरिया भी लगाई जाएगी.
इसी के साथ वन्यजीवों की डाइट में भी बदलाव किया जाएगा. डाइट में दो बॉईल एग शामिल करने के साथ-साथ चिकन की मात्रा में बढ़ोतरी की जाएगी. भालू को उबले अंडे देने के साथ पिंड खजूर दिए जाएंगे. शाकाहारी वन्यजीवों को गाजर के साथ दाने की मात्रा में बढ़ोतरी की जाएगी. इसी के साथ बर्ड्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मेडिसिन दी जाएगी. वही रेप्टाइल प्रजातियों के जानवरों जैसे मगरमच्छ, कछुआ और घड़ियाल के भोजन में कमी की जाएगी. क्योंकि सर्दियों में इन वन्यजीवों का मेटाबॉलिज्म पचाने की क्षमता कम हो जाती है.
पढ़ेंःप्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुआ लक्ष्मी पूजन, कई दिग्गज नेता रहे मौजूद