राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से, पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त - विधानसभा का शीतकालीन सत्र

जयपुर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा.सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे.

विधानसभा का शीतकालीन सत्र,  Assembly Winter Session , शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरु,  Winter session starts 28 November
विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू

By

Published : Nov 27, 2019, 7:45 PM IST

जयपुर.विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे. बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू

एडिशनल पुलिस कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र को देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. सुरक्षा व्यवस्थाओं में एसटीएफ, आरएसी, घुड़सवार पुलिसकर्मी, अग्निवर्षा, वज्र वाहन और अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

पढ़ेंः अंगदान दिवस आज, चिकित्सा मंत्री ने कहा- सरकार इस कड़ी में प्रयासरत है

इसके साथ ही धरना प्रदर्शन के लिए भी 22 गोदाम पुलिया के पास एक स्थान को चिन्हित किया गया है. डीसीपी साउथ के ऑफिस से अनुमति लेने के बाद धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया जा सकेगा.



ABOUT THE AUTHOR

...view details