राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Women's T20 लीग की मेजबानी करेगा जयपुर, SMS स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मुकाबले - Women's T20

इस बार फिर से जयपुरवासी दिग्गज महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलते हुए देख पाएंगे. जयपुर को एक बार फिर से विमेंस T20 लीग की मेजबानी का मौका मिला है. T20 के सारे मुकाबले सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे.

jaipur news, राजस्थान न्यूज, Women's T20, वीमेन T20
जयपुर करेगा Women's T20 मैचों की मेजबानी

By

Published : Mar 1, 2020, 11:59 AM IST

जयपुर. बीसीसीआई नेपिछले साल विमेंस T20 लीग की शानदार मेजबानी के बाद एक बार फिर से जयपुर को विमेन T20 लीग की मेजबानी सौंपी है. विमेंस T20 के सात मुकाबले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का आयोजन IPL की तर्ज पर ही किया जाएगा.

जयपुर करेगा Women's T20 मैचों की मेजबानी

बता दें कि हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के दो मैचों को गुवाहाटी शिफ्ट किया गया, लेकिन इसी बीच BCCI ने विमेंस T20 चैंपियनशिप की मेजबानी जयपुर को सौंपी है. दरअसल, साल 2018 में IPL के तर्ज पर ही विमेंस T20 चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी. पिछले साल आयोजित हुई इस चैंपियनशिप की मेजबानी जयपुर को मिली, जहां काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला.

एक बार फिर से BCCI ने विश्वास जताते हुए इस चैंपियनशिप की मेजबानी जयपुर को सौंपी है. इस बार चार टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी. पिछले साल तीन टीमें इस प्रतियोगिता की हिस्सा थी और सभी मुकाबले राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किए गए थे.

यह भी पढ़ें.राजनीति में एथिक्स बनाए रखना है तो दलबदल को बंद करना जरूरी: हरिवंश, राज्यसभा उपसभापति

इस टूर्नामेंट का आयोजन IPL की तर्ज पर ही किया जाएगा. जहां भारतीय महिला खिलाड़ियों के अलावा विदेशी महिला खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा होंगी. इस चैंपियनशिप में जयपुरवासियों को एक बार फिर से शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा जैसी दिग्गज महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलते देखने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details