राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर: सीकर सांसद - न्यू रेवाड़ी न्यू मदार खंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 306 किलोमीटर लंबे न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड को देश के लिए समर्पित किया. सुमेधानंद सरस्वती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोरवेस्ट राजस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

western dedicated freight corridor, milestone for Rajasthan, jaipur latest hindi news
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती...

By

Published : Jan 7, 2021, 5:50 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 306 किलोमीटर लंबे न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड को देश के लिए समर्पित किया. पीएम मोदी ने न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली Long Haul कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम न्यू किशनगढ़ स्टेशन पर आयोजित किया गया.

सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोरवेस्ट राजस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा...

इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी समेत भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. सुमेधानंद सरस्वती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेस्टर्न फ्रंट उद्धघाटन किया है. जिससे सर्वाधिक लाभ राजस्थान को पहुंचेगा. हमारे क्षेत्र के अंतर्गत खनिज का उत्पादन सर्वाधिक होता है. सांसद सरस्वती ने कहा कि श्रीमाधोपुर के अंतर्गत, जो न्यू श्रीमाधोपुर बना है, उसके नजदीक में ही नीमकाथाना है. सरस्वती ने कहा कि किशनगढ़ में जो हमारा मार्बल है, वह भी विदेशों तक जाता है.

पढ़ें:दुनिया की पहली डबलडेकर मालगाड़ी को हरी झंडी, PM बोले- विकास को मिली नई रफ्तार

ऐसे में यह वेस्ट कॉरिडोर अब एक मील का पत्थर भी राजस्थान के लिए साबित होगा. सरस्वती ने कहा कि यह वेस्ट कॉरिडोर आर्थिक लाभ भी राजस्थान को ज्यादा से ज्यादा पहुंचाएगा. इस दौरान पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 5600 करोड रुपये की लागत से इसे बनाया है. वासुदेव देवनानी ने कहा कि इस रूट पर डेढ़ किलोमीटर लंबी डबल कंटेनर की मालगाड़ी संचालित की जाएगी. जिसका लाभ राजस्थान को जरूरी रूप से मिलेगा. वहीं, वासुदेव देवनानी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अजमेर के किशनगढ़ के अंतर्गत मार्बल का एक बड़ा व्यवसाय है. ऐसे में यहां से अत्यधिक मात्रा में मार्बल बाहर भी जा सकेगा. इससे आमजन को काफी राहत भी मिलेगी.

पढ़ें:न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार फ्रेट कॉरिडोर: CM गहलोत ने कहा- जैसलमेर-बाड़मेर को गुजरात से जोड़ा जाए, अतिरिक्त ट्रेन भी चलाई जानी चाहिए

शेखावाटी को मिलेगा फायदा...

शेखावाटी को मिलेगा फायदा...

सीकर. सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा है कि रेलवे के वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से सीकर जिले को बड़ा फायदा होगा. उन्होंने कहा कि गुरुवार को प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन किया है. सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में भी न्यू श्रीमाधोपुर के नाम से स्टेशन बनाया गया है. यह फ्रेट कोरिडोर राजस्थान में सीकर और अजमेर जिले से होकर गुजरा है. इन दोनों जिलों को ही सबसे बड़ा फायदा होने वाला है. उन्होंने कहा कि नीमकाथाना का पत्थर और लाइमस्टोन कई राज्यों में जाता है. अब श्रीमाधोपुर में स्टेशन बनने से इसका ट्रांसपोर्ट सुगम हो जाएगा. खंडेला में यूरेनियम की खोज हो चुकी है और इसके लिए प्लांट बन रहा है. यहां का यूरेनियम हैदराबाद भेजा जाएगा. इस फ्रेट कॉरिडोर से यह काम आसान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details