जयपुर. बीसलपुर बांध जयपुर शहर की आबादी के लिए लाइफ लाइन है. शहर के लोगों को पीने के लिए बीसलपुर का पानी ही सप्लाई किया जा रहा है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे इलाके हैं जो बीसलपुर पेयजल योजना से जुड़े हुए नहीं हैं. ऐसा ही एक इलाक पृथ्वीराज नगर है. जलदाय विभाग ने पृथ्वीराज नगर में पानी की किल्लत दूर करने के लिए एक योजना बनाई है. विभाग की ओर से योजना पर कार्य भी किया जा रहा है. जलदाय विभाग की ओर से बनाई गई योजना पर 563 करोड़ रुपए से अधिक का खर्चा होगा. साथ ही योजना का काम अक्टूबर 2022 तक पूरा होगा.
पृथ्वीराज नगर के लोग कई सालों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. क्षेत्रवासी मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक कई बार गुहार लगा चुके हैं. इसके बावजूद भी अभी तक पृथ्वीराज नगर के लोगों की पानी की समस्या दूर नहीं हुई. लेकिन अब जलदाय विभाग ने पृथ्वीराज नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए योजना बनाई है. इस योजना में पृथ्वीराज नगर सहित सांगानेर और झोटवाड़ा विधासभा क्षेत्र शामिल हैं. योजना में 553 करोड़ रुपए से अधिक का खर्चा होगा. विभाग की ओर से योजना को लेकर प्रथम चरण का कार्य शुरू किया गया है. जिसको अक्टूबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ें.बेरोजगारों का महापड़ाव: उपेन यादव का ऐलान- UP में प्रियंका गांधी की सभाओं में करेंगे विरोध
पृथ्वीराज नगर पेयजल योजना का अभीतक 24 फीसदी कार्य पूरा हुआ है. विभाग की ओर से दावा किया गया है कि अक्टूबर 2022 तक योजना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. पृथ्वीराज नगर क्षेत्र के वार्ड 47, 48, 51, 53, 56, 59, 60, 63, 68 को पूर्ण रूप से इस योजना में शामिल किया गया है. इसके अलावा वार्ड 45, 46, 49, 50, 67, 71, 74, 83 का आंशिक भाग इस योजना में शामिल है. इस योजना के जरिए 19 जलाशयों का निर्माण किया जा रहा है. योजना पूरी होने के बाद 2051 तक 4 लाख 60 हजार से अधिक की आबादी को पानी उपलब्ध हो सकेगा. इन सब कार्यों पर 563. 93 करोड़ रुपए खर्च होने हैं. अप्रैल 2021 तक 52.10 करोड रुपए खर्च कर 24% कार्य पूरा किया जा चुका है. पृथ्वीराज नगर और आसपास के क्षेत्र में पानी पहुंचाने वाली इस योजना की तकनीकी स्वीकृति 12 सितंबर 2017 को दी गई थी. वित्त समिति की बैठक में 7 जून 2019 को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. योजना में 175 वर्ग किलोमीटर के लिए मुख्य ट्रांसमिशन पाइप लाइन का कार्य और पृथ्वीराज नगर में लगभग 30 वर्ग किलोमीटर में गणतंत्र की स्थापना का कार्य शामिल है.
योजना में यह होगा काम