राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पृथ्वीराज नगर के लोगों की जल्द बीसलपुर के पानी से बुझेगी प्यास, 563 करोड़ रुपए होंगे खर्च...अक्टूबर 2022 तक पूरा होगा कार्य - पृथ्वीराज नगर को जल्द मिलेगा बीसलपुर का पानी

जयपुर जलदाय विभाग ने पृथ्वीराज नगर में पानी की किल्लत दूर करने के लिए बीसलपुर का पानी इलाके में पहुंचाने की योजना तैयारी की है. पानी की समस्या दूर करने के लिए बनाई गई योजना पर 563 करोड़ रुपए से अधिक का होगा खर्चा. अक्टूबर 2022 तक योजना का पूरा होगा कार्य.

Prithviraj Nagar will soon get water from Bisalpur
पृथ्वीराज नगर के लोगों की जल्द बीसलपुर के पानी से बुझेगी प्यास

By

Published : Nov 6, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 7:31 PM IST

जयपुर. बीसलपुर बांध जयपुर शहर की आबादी के लिए लाइफ लाइन है. शहर के लोगों को पीने के लिए बीसलपुर का पानी ही सप्लाई किया जा रहा है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे इलाके हैं जो बीसलपुर पेयजल योजना से जुड़े हुए नहीं हैं. ऐसा ही एक इलाक पृथ्वीराज नगर है. जलदाय विभाग ने पृथ्वीराज नगर में पानी की किल्लत दूर करने के लिए एक योजना बनाई है. विभाग की ओर से योजना पर कार्य भी किया जा रहा है. जलदाय विभाग की ओर से बनाई गई योजना पर 563 करोड़ रुपए से अधिक का खर्चा होगा. साथ ही योजना का काम अक्टूबर 2022 तक पूरा होगा.

पृथ्वीराज नगर के लोग कई सालों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. क्षेत्रवासी मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक कई बार गुहार लगा चुके हैं. इसके बावजूद भी अभी तक पृथ्वीराज नगर के लोगों की पानी की समस्या दूर नहीं हुई. लेकिन अब जलदाय विभाग ने पृथ्वीराज नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए योजना बनाई है. इस योजना में पृथ्वीराज नगर सहित सांगानेर और झोटवाड़ा विधासभा क्षेत्र शामिल हैं. योजना में 553 करोड़ रुपए से अधिक का खर्चा होगा. विभाग की ओर से योजना को लेकर प्रथम चरण का कार्य शुरू किया गया है. जिसको अक्टूबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

जयपुर के पृथ्वीराज नगर को जल्द मिलेगा बीसलपुर का पानी

पढ़ें.बेरोजगारों का महापड़ाव: उपेन यादव का ऐलान- UP में प्रियंका गांधी की सभाओं में करेंगे विरोध

पृथ्वीराज नगर पेयजल योजना का अभीतक 24 फीसदी कार्य पूरा हुआ है. विभाग की ओर से दावा किया गया है कि अक्टूबर 2022 तक योजना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. पृथ्वीराज नगर क्षेत्र के वार्ड 47, 48, 51, 53, 56, 59, 60, 63, 68 को पूर्ण रूप से इस योजना में शामिल किया गया है. इसके अलावा वार्ड 45, 46, 49, 50, 67, 71, 74, 83 का आंशिक भाग इस योजना में शामिल है. इस योजना के जरिए 19 जलाशयों का निर्माण किया जा रहा है. योजना पूरी होने के बाद 2051 तक 4 लाख 60 हजार से अधिक की आबादी को पानी उपलब्ध हो सकेगा. इन सब कार्यों पर 563. 93 करोड़ रुपए खर्च होने हैं. अप्रैल 2021 तक 52.10 करोड रुपए खर्च कर 24% कार्य पूरा किया जा चुका है. पृथ्वीराज नगर और आसपास के क्षेत्र में पानी पहुंचाने वाली इस योजना की तकनीकी स्वीकृति 12 सितंबर 2017 को दी गई थी. वित्त समिति की बैठक में 7 जून 2019 को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. योजना में 175 वर्ग किलोमीटर के लिए मुख्य ट्रांसमिशन पाइप लाइन का कार्य और पृथ्वीराज नगर में लगभग 30 वर्ग किलोमीटर में गणतंत्र की स्थापना का कार्य शामिल है.

योजना में यह होगा काम

योजना के तहत 9 स्थानों बालावाला, स्वर्ण विहार, वर्धमान सरोवर सी, शिव विहार, वेस्ट वे हाइट, केशवपुरा, कनक वृंदावन, गोकुल नगर, लोहा मंडी में पम्पिंग स्टेशनों के साथ स्वच्छ जलाशयों का निर्माण किया जाना है. इसके अलावा 19 स्थानों नारायण विहार, तिवाड़ी कॉलोनी, विजय नगर एफ, अशोक वाटिका, शिव विहार एफ 2, निधि विहार, राधामुकुट विहा, सुंदर नगर, सुमेर नगर, गोकुल नगर एफ 4, गिर्राज नगर, आशीष गोयल फार्म हाउस, रंगोली गार्डन, धाबास शमशान, जेडीए कॉलोनी, गिरधारीपुरा में उच्च जलाशयों का निर्माण किया जाना है. इनमें से 15 उच्च जलाशयों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. 4 टंकियों के लिए जेडीए की ओर से अभी तक भूमि का आवंटन नहीं हुआ है.

पढ़ें.CM गहलोत भी वैट में कमी कर प्रदेशवासियों को दें राहत : सतीश पूनिया

अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने कहा की टंकियों की वजह से काम पूरा होने में थोड़ी देरी हो सकती है. लेकिन यदि टंकिया नहीं बनेगी तो भी पृथ्वीराज नगर के लोगों के लिए हम बूस्टिंग कर पानी पहुंचाएंगे. योजना में 1047 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है. योजना के पूर्ण होने पर 2021 की 2 लाख 10 हजार की आबादी को 40 एमएलडी पेयजल उपलब्ध हो सकेगा.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे काफी सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. हम कन्वर्जन होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. पिछले कई सालों से बीसलपुर का पानी लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पानी की आपूर्ति पूरी करने के लिए हमें टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है. हालांकि अब बीसलपुर की लाइन डालने का काम शुरू हो चुका है.

Last Updated : Nov 6, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details