जयपुर.प्रदेश में पानी की समस्या आम बात है. हाल यह है कि राजधानी जयपुर में भी लोगों को इस समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. इनमें शहर के खो नागोरियान, जामडोली, जगतपुरा, पृथ्वीराज नगर शामिल है. जहां अब तक पेयजल योजना नहीं पहुंच पाई है. इनमें कहीं न कहीं लॉकडाउन का भी असर देखने को मिला है. इसके चलते ये योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पाई. जिसमें अभी और भी समय लगेगा. इन इलाकों में अब जयपुर जलदाय विभाग बीसलपुर बांध से पानी पहुंचाने का कार्य कर रहा है.
अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि पृथ्वीराज नगर की योजना एक महत्वपूर्ण और बड़ी योजना है और इसका वर्क ऑर्डर भी हो चुका है. इसके सर्वे और डिजाइन का काम भी पूरा हो चुका है. जल्द ही इस योजना पर फिजिकली काम भी शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज नगर योजना के तहत सबसे पहले जेडीए से जुड़ा हुआ एरिया कवर किया जाएगा, जिससे करीब दो लाख लोगों को फायदा होगा. इसके बाद फेज-2 में शेष एरिए को कवर किया जाएगा. जिस पर बेसिक और इन्फ्राट्रक्चर का काम किया जाएगा. इससे करीब 7.50 लाख की आबादी को फायदा होगा. देवराज सोलंकी ने कहा कि लॉकडाउन का असर सभी योजनाओं पर हुआ है. इसके चलते इन 3 महीने काम पूरी तरह से बंद रहा. लेकिन अब लगभग-लगभग सभी मजदूर भी लौट आए है, जिससे अब सभी योजनाओं पर काम चल रहा है.
पृथ्वीराज नगर के स्थानीय निवासी छोगालाल सैनी ने बताया कि जब से पृथ्वीराज नगर के लिए जमीन एक्वायर्ड की गई है. तभी से लोगों को बिजली और पानी की परेशानी भी हो रही है. नियमन के समय पानी के पैसे भी ले ली गए. लेकिन अभी तक ये लोगों तक पानी नहीं पहुंचा है. अब नियमन को भी पास हुए पूरे 5 साल हो चुके हैं. पृथ्वीराज नगर के लिए घोषित पानी की योजना को लेकर सैनी ने कहा कि सरकार हर बार योजनाएं निकालती है और इसके लिए घोषणा भी करती है. लेकिन जब तक काम धरातल पर नहीं दिखता, तब तक मानना मुश्किल है.
पढ़ें-Special : कोरोना ने छीना रोजगार...कोई हुनर के दम पर है खड़ा तो कोई 'संजीवनी' की तलाश में
इस संबंध एक अन्य निवासी सीताराम से इस विषय में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर डार्क जोन में शामिल है. यहां बोरिंग भी नहीं खोदा जा सकता. लोगों ने अपने घरों में टैंक बनवा रखे हैं और टैंकरों से पानी डलवाते हैं. एक टेंकर के लिए लोगों को 300 से 500 रुपए देने पड़ रहे है, तब कहीं पीने के लिए पानी मिलता है.
जयपुर में चल रही महत्वपूर्ण पेयजल योजनाएं-
1. पृथ्वीराज नगर और आस-पास के क्षेत्रों के लिए पेयजल योजना
पृथ्वीराज नगर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में बीसलपुर बांध आधारित परियोजना से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट 854.22 करोड़ रुपए की तैयार की गई थी. इसकी तकनीकी सहमति, समिति की बैठक में 12 सितंबर 2017 को दी गई थी. इसके लिए की गई वित्त समिति की बैठक 7 जून 2019 के द्वारा फेस प्रथम में 563.93 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. मंजुर की गई परियोजना मे पृथ्वीराज नगर और आसपास के पूरे क्षेत्र में लगभग 175 वर्ग किलोमीटर के लिए मुख्य ट्रांसमिशन पाइप लाइन का कार्य एवं पृथ्वीराज नगर लगभग 30 वर्ग किलोमीटर में वितरण तंत्र की स्थापना का कार्य शामिल है.
इस कार्य के लिए 295.52 करोड़ का कार्य आदेश 12 मार्च 2020 को जारी किया गया. इस कार्य आदेश की शर्तों के अनुसार कार्य को 15 अप्रैल 2020 को शुरू हुआ और 14 अक्टूबर 2020 तक पूरा करना है. इस योजना के प्रथम चरण के पूरा होने पर इससे 2 लाख की आबादी को पेयजल सुविधा मिल सकेगी. साथ ही इस योजना से डिग्गी मालपुरा रोड से सीकर रोड के बीच रह रही 6.74 लाख की पेयजल सुविधा से वंचित आबादी के लिए भी मुख्य ढांचागत गत निर्माण उपलब्ध हो सकेगा.
2.बीसलपुर बांध से जगतपुरा, प्रताप नगर और महल रोड इलाकों में पानी पहुंचाने की योजना भी लगातार प्रगति पर है. इस योजना के तहत मूलभूत ढांचागत निर्माण कार्य के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय मंजूरी 19 सितंबर 2013 में दी गई. इस योजना की लागत 152.02 करोड़ रुपए है. इस योजना के पूरे होने पर 2.75 लाख की आबादी को फायदा होगा, जो 3 चरण में पूरी की जानी है.
3. जगतपुरा, प्रताप नगर, महल रोड के आसपास के क्षेत्र में वितरण तंत्र की स्थापना का कार्य(वार्ड नं. 47 व 48)