जयपुर.विश्व हिंदू परिषद जयपुर प्रांत की ई-मीटिंग में गोरक्षा प्रमुख राजेन्द्र रावत ने गोवंश संरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान के आंदोलन को जन आंदोलन बनाने का सुझाव दिया. इस सुझाव पर प्रान्त मंत्री किशोरीलाल मीणा ने भी सहमति जताई है.
विश्व हिन्दू परिषद ने की ईमीटिंग बैठक में शामिल क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्यक्ष ने स्पष्ट कर किया कि आंदोलन भले ही समिति के माध्यम से संचालित किया जा रहा हो, लेकिन ये विश्व हिंदू परिषद के दिशा निर्देशन में ही प्रदेश स्तर पर संचालित किया जाएगा. वहीं प्रान्त प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं और समाज को जोड़ने के लिए 9 सूत्रीय बिंदुओं की पालना करते हुए आंदोलन संचालित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:डीग पुलिस ने 3 गोवंश कराए मुक्त, तस्कर फरार
गोवंश संरक्षण समिति की ओर से चलाए जाने वाला ये आंदोलन विश्व हिंदू परिषद का आंदोलन है जिसका संपूर्ण संचालन गो रक्षा विभाग देखेगा. वहीं संत, गोशालाओं के प्रमुख, विविध जाति-बिरादरी और समाज के प्रमुख लोगों को भी इससे जोड़ा जाएगा. इसके लिए जिला व प्रखंड स्तर पर 7-10 लोगों की टोलियां बनाई जाएगी. साथ ही 21 सितंबर को प्रखंड, खंड स्तर पर 1-2 घण्टे धरना दिया जाएगा जिसमें संबोधन के बाद जिम्मेदारान को ज्ञापन सौंपा जाएगा. फिर अगले दिन 22 सितंबर से 10 अक्टूबर तक जनजागरण, जनप्रतिनिधियों से समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर और छोटी सभाएं करवाई जाएंगी.
गाय के बछड़े की तीये की बैठक करने निगम मुख्यालय पहुंचे गोसेवक
जयपुर नगर निगम मुख्यालय पर शुक्रवार को कुछ गौसेवक एक बछड़े की तीये की बैठक करने पहुंचे. गौसेवकों का आरोप है कि निगम कर्मचारी गोवंश को इलाज के लिए नहीं ले जाते हैं. साथ ही असभ्य तरीके से बात करते हैं.