राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: मांग नहीं होने के चलते कृषि जिंस के भाव स्थिर - rajasthan latest news

राजधानी जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना फल सब्जी मंडी में शुक्रवार फल और सब्जी की आवाक सामान्य रही. सब्जी और फलों के भाव में बढ़ोतरी नहीं हुई. वहीं बाजार में मांग नहीं होने से कृषि जिंस के भाव स्थिर बने हुए हैं.

जयपुर की खबर, जयपुर सब्जी मंडी भाव, Jaipur vegetable market price
मांग नही होने के चलते चलते कृषि जिंस के भाव स्थिर

By

Published : Jun 5, 2020, 5:14 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर और उसके आसपास की मंडियों में कृषि जिंसों की आवक लगातार हो रही है. लेकिन बाजार में मांग नहीं होने के कारण फिलहाल कृषि जिंसों के भाव स्थिर बने हुए हैं. मंडी से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय बाजार में फिलहाल मांग कम होने के चलते मंडी में कृषि जिंसों के भाव स्थिर बने हुए हैं. इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन सुचारू रूप से शुरू नहीं होने के कारण माल बाहरी राज्यों में भी नहीं भेजा जा रहा. ऐसे में कृषि जिंसों के भाव पिछले कुछ समय से स्थिर बने हुए हैं. जिले में अनाज के दाम भी स्थिर हैं.

अनाज के भाव

अनाज के भाव

गेंहू 2200-2400 रुपए प्रति क्विंटल
जौ 1380-1400 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों 3960-4000 रुपए प्रति क्विंटल
चना 4000-4100 रुपए प्रति क्विंटल
मक्का 1400-1450 रुपए प्रति क्विंटल
ग्वार 3350-3400 रुपए प्रति क्विंटल
तारामीरा 3450 रुपए प्रति क्विंटल
बाजरा 1350-1400 रुपए प्रति क्विंटल
मुहाना सब्जी मंडी भाव

मुहाना सब्जी मंडी भाव

टमाटर 4-6 रुपए किलो
लौकी 6 से 8 रुपए किलो
टिंडे 10-15 रुपए किलो
पालक 5 रुपए किलो
खीरा 5-6 रुपए किलो
आलू 25-30 रुपए किलो
प्याज 20-25 रुपए किलो
कद्दू 5- 6 रुपए किलो
भिंडी 15- 20 रुपए किलो
करेला 12 -15 रुपए किलो
ग्वार फली 10-18 रुपए किलो
पत्ता गोभी 3-5 रुपए किलो
तुरई 6 -8 रुपए किलो
केरी 20 -25 रुपए किलो
फूलगोभी 6- 8 रुपए किलो
धनिया 10-12 रुपए किलो
मिर्च 5-10 रुपए किलो
नींबू 35-40 रुपए किलो
अदरक 40- 45 रुपए किलो

राजधानी जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना फल सब्जी मंडी में आज फल और सब्जी की आवाक सामान्य रही. हालांकि जयपुर के आसपास के क्षेत्रों से किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सब्जी और फलों के भाव में तेजी नहीं देखने को मिली. इसके अलावा फल सब्जी मंडी कारोबारियों ने निर्णय लेते हुए कहा है कि महीने की अंतिम तारीख को मंडी में अवकाश रखा जाएगा और बाकी दिन मंडी सुचारू रूप से चलेगी.

मुहाना फल मंडी भाव

मुहाना फल मंडी भाव

खरबूजा 15 रु किलो
आम 90 रु किलो
अंगूर 70 रु किलो
पपीता 30 रु किलो
सेब 100 रु किलो
अनार 70 रु किलो
केला 25 रु किलो
तरबूज 20 रु किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details