जयपुर.कोरोना महामारी के चलते विश्व भर में आर्थिक मंदी छाई है. इसका सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिल रहा है. अनलॉक होने के बाद भी हवाई मार्ग से लेकर सड़क मार्ग तक यातायात सामान्य नहीं हो पाया है. इन सब के बीच राहत की बात यह है कि एयरपोर्ट पर अब फ्लाइटों की संख्या बढ़ी है. जहां पहले ज्यादातर उड़ानें रद्द ही रहती थीं, वहीं आज केवल 2 फ्लाइट ही निरस्त की गईं हैं.
कोरोना महामारी के चलते पूरा विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. इसका सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. देश में अनलॉक होने के बाद भी हवाई मार्ग से लेकर सड़क मार्ग तक यातायात सामान्य नहीं हो पाया है. इसका सबसे बड़ा असर हवाई मार्ग पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में यदि आप जयपुर से हवाई यात्रा करने जा रहे हैं, तो एक बार फ्लाइट का शेड्यूल जरुर देख लें. हांलाकि जयपुर एयरपोर्ट पर अब धीरे-धीरे फ्लाइट संचालन सुधारने लगा है.
यह भी पढ़ें:जयपुर से इंदौर के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू...
क्योंकि फ्लाइट संचालन की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर आज 27 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था जिसमें सिर्फ 2 फ्लाइट का संचालन रद्द करना पड़ा. बाकी 25 उड़ानें नियमित समय पर संचालित होंगी. इंडिगो की आज 15 में से सभी फ्लाइट संचालित हुईं. स्पाइसजेट की बात की जाए तो आज जयपुर एयरपोर्ट से इसकी भी 5 में से 5 फ्लाइट का संचालन हुआ.
यह भी पढ़ें:सितंबर में 6 फ्लाइट से जयपुर पहुंचेंगे प्रवासी, शुक्रवार को भी आए 175 राजस्थानी