राजस्थान

rajasthan

जयपुर: 'अनलॉक' में सामान्य होने लगीं उड़ानें, 2 सितंबर को केवल 2 फ्लाइटें रद्द

By

Published : Sep 2, 2020, 1:13 PM IST

कोरोना काल में हवाई सेवाएं शुरू तो की गईं हैं, लेकिन उनमें यात्री संख्या कम होने से कई उड़ानें निरस्त कर दी जा रहीं हैं. अनलॉक होने के बाद भी फ्लाइटें नियमित नहीं चल पा रहीं हैं. हांलाकि, अब धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य होने लगी हैं और आज सिर्फ दो प्लाइटें निरस्त हुई हैं.

Flights started normal in unlock
अनलॉक में सामान्य होने लगीं उड़ानें

जयपुर.कोरोना महामारी के चलते विश्व भर में आर्थिक मंदी छाई है. इसका सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिल रहा है. अनलॉक होने के बाद भी हवाई मार्ग से लेकर सड़क मार्ग तक यातायात सामान्य नहीं हो पाया है. इन सब के बीच राहत की बात यह है कि एयरपोर्ट पर अब फ्लाइटों की संख्या बढ़ी है. जहां पहले ज्यादातर उड़ानें रद्द ही रहती थीं, वहीं आज केवल 2 फ्लाइट ही निरस्त की गईं हैं.

अनलॉक में सामान्य होने लगीं उड़ानें

कोरोना महामारी के चलते पूरा विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. इसका सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. देश में अनलॉक होने के बाद भी हवाई मार्ग से लेकर सड़क मार्ग तक यातायात सामान्य नहीं हो पाया है. इसका सबसे बड़ा असर हवाई मार्ग पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में यदि आप जयपुर से हवाई यात्रा करने जा रहे हैं, तो एक बार फ्लाइट का शेड्यूल जरुर देख लें. हांलाकि जयपुर एयरपोर्ट पर अब धीरे-धीरे फ्लाइट संचालन सुधारने लगा है.

यह भी पढ़ें:जयपुर से इंदौर के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू...

क्योंकि फ्लाइट संचालन की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर आज 27 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था जिसमें सिर्फ 2 फ्लाइट का संचालन रद्द करना पड़ा. बाकी 25 उड़ानें नियमित समय पर संचालित होंगी. इंडिगो की आज 15 में से सभी फ्लाइट संचालित हुईं. स्पाइसजेट की बात की जाए तो आज जयपुर एयरपोर्ट से इसकी भी 5 में से 5 फ्लाइट का संचालन हुआ.

यह भी पढ़ें:सितंबर में 6 फ्लाइट से जयपुर पहुंचेंगे प्रवासी, शुक्रवार को भी आए 175 राजस्थानी

वहीं एयर इंडिया की बात की जाए तो आज जयपुर एयरपोर्ट से इसकी 3 में से 1 फ्लाइट ही संचालित हुई. फ्लाइट रद्द होने से जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. उसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यात्री भार में गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके चलते कंपनियों के द्वारा फ्लाइट बंद कर दी जा रहीं हैं. इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

जयपुर एयरपोर्ट से आज यह फ्लाइटें रहीं रदद्...

एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 9i644
एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 9i 492

यात्री भार में भी होने लगी बढ़ोतरी...

जयपुर एयरपोर्ट की कुछ फ्लाइटों में अब पहले जैसी रौनक देखी जा रही है. बुधवार यानी 2 सितंबर को हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में यात्रियों की संख्या अच्छी थी. इंडिगो की अल सुबह की फ्लाइट में 182 यात्री आज जयपुर से हैदराबाद गए. वहीं दोपहर की फ्लाइट में भी 180 यात्रियों की बुकिंग है. बेंगलुरु के लिए भी एयरलाइंस को अच्छा यात्री भार मिल रहा है. इंडिगो की सुबह की फ्लाइट में 150 यात्री जयपुर से बेंगलुरु गए. वहीं इंडिगो की आज शाम की फ्लाइट में भी 150 से ज्यादा यात्रियों की बुकिंग है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सबकुछ सामान्य हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details