राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्टेशन मास्टर को हनी ट्रैप में फंसाने वाले टिकट वेंडर सहित दो गिरफ्तार - हनी ट्रैप

जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि सांगानेर थाना पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर हनी ट्रैप न्यूज, जयपुर पुलिस न्यूज, Jaipur Honey Trap News, Jaipur Police News

By

Published : Aug 16, 2019, 4:54 PM IST

जयपुर. राजधानी की सांगानेर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हनी ट्रैप के मामले में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि हनी ट्रैप के मामले में फंसा कर 8 लाख रुपए की मांग करने वाली गैंग में शामिल दो बदमाशों को सागांनेर थाना पुलिस ने शुक्रवार को धर दबोचा.

स्टेशन मास्टर को हनी ट्रैप में फंसाने वाले दो शातिर गिरफ्तार

बता दें कि आरोपियों ने एक स्टेशन मास्टर को सोशल मीडिया पर दोस्ती के जाल में फंसाया और फिर गैंग में शामिल युवती ने स्टेशन मास्टर को मिलने बुलाया. उसके बाद गैंग के अन्य सदस्यों ने स्टेशन मास्टर की युवती के साथ कुछ फोटो क्लिक की और उन फोटो को वायरल करने की धमकी दी. वहीं इसके बाद गैंग में शामिल लोगों ने स्टेशन मास्टर को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे 8 लाख रुपए की मांग की.

पढ़ें- कोटा-झालावाड़ NH-52 बारिश के चलते 24 घंटे से अवरुद्ध...घरों में घुसा पानी

जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत पीड़ित स्टेशन मास्टर ने डीसीपी ईस्ट राहुल जैन को की और उसके बाद डीसीपी के निर्देशन पर एक टीम का गठन कर गैंग को गिरफ्तार किया गया. गैंग के सदस्यों ने स्टेशन मास्टर को एक होटल में रुपए लेकर आने को कहा और इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया गैंग का मास्टरमाइंड रामबाबू मीणा है जो की पीड़ित स्टेशन मास्टर का परिचित है और पेशे से टिकट वेंडर है. इसके साथ ही गैंग में शामिल विकास मीणा को भी गिरफ्तार किया गया है. गैंग में शामिल एक युवती सहित दो लोग अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details