राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः दो दिवसीय स्टूडेंट सीए कॉन्फ्रेंस, सीए स्टूडेंट को नए कोर्स की दी गयी जानकारी - सीए स्टूडेंट

जयपुर के बिरला सभागार में दो दिवसीय स्टूडेंट कॉन्फ्रेंस सत्योत्कर्ष की मगंलवार से शुरुवात हुई. कॉन्फ्रेंस की थीम पाथ फॉर सक्सेस लर्न और एडप्ट एंड एक्सीलीरेट रखी गई. कॉन्फ्रेंस में सीए के 3 हजार स्टूडेंट्स के साथ ही जाने माने चार्टेड अकाउंटेंट ने शिरकत की.

Two Day Student CA Conference, jaipur news, जयपुर न्यूज
दो दिवसीय स्टूडेंट सीए कॉन्फ्रेंस

By

Published : Dec 3, 2019, 10:36 PM IST

जयपुर. राजधानी के बिरला सभागार में दो दिवसीय स्टूडेंट कॉन्फ्रेंस सत्योत्कर्ष की मगंलवार से शुरुवात हुई. कॉन्फ्रेंस की थीम पाथ फॉर सक्सेस लर्न और एडप्ट एंड एक्सीलीरेट रखी गई.

दो दिवसीय स्टूडेंट सीए कॉन्फ्रेंस

बता दें कि शाखा के चेयरमेन लोकेश कासट ने बताया कि इस कांफ्रेंस का आयोजन बोर्ड ऑफ आईसीएआई की ओर से किया जा रहा है. बोर्ड ऑफ स्टडीज के वाइस चेयरमैन दुर्गेश काबरा ने बताया कि स्टूडेंट को एजुकेशन और प्रोफेशन में नया क्या चल रहा है, इसकी जानकारी दी जा रही है. वहीं कॉन्फ्रेंस में पांच सत्र होंगे वहीं इसमें तकनीकी सत्र में पेपर प्रेजेंटेशन का मौका दिया जाएगा. कॉन्फ्रेंस में मोटिवेशन फैकेल्टी काफी उद्बोधन होगा.

पढ़ेंःजयपुर: रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है मरीजों को

मगंलवार पहले दिन तीन सेशन हुए जिनमें पहले सत्र में सीए प्रमोद जैन की ओर से इनकम टैक्स ऑडिट में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया. वहीं दूसरे सत्र में सीए याग्नेश देसाई ने अकाउंटिंग स्टैंडर्ड में आए बदलावों पर बारीकी से जानकारी दी साथ ही सीए जय चाहरिया ने परसयूसवी कम्युनिकेशन पर मोटिवेशनल लेक्चर दिया.खास बात यह है कि इस कांफ्रेंस में ना केवल सीए बल्कि सीए स्टूडेंट भी पेपर प्रेजेंटेशन कर रहे है. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने मगंलवार पेपर प्रेजेंटेशन दिया. कांफ्रेंस के सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रेजेंटर को अंतरराष्ट्रीय सीए स्टूडेंट कॉन्फ्रेंस में पेपर प्रेजेंट करने का मौका दिया जाएगा. इस का काम क्या था

पढ़ेंःध्यान दें! प्रदेश के कई जिलों में कोहरे ने दी दस्तक, हल्की-फुल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक

वहीं आईसीएआई के प्रकाश शर्मा ने बताया कि जीएसटी एक्ट, रेरा एक्ट, दिवाला अधिनियम एक्ट सहित 8 नए एक्ट आए है जो सीए से सीधा जुड़े है जिसके बारे में स्टूडेंट्स को बताना जरूरी है. सीए कोर्स में जब भी कोई बदलाव होता है तो इंस्टीटूट वर्कशॉप, सेमिनार करके स्टूडेंट्स को अवगत करवाते है ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details