राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Social Media पर हथियार के साथ फोटो शेयर करने वाले 2 लोग गिरफ्तार - इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते ऐसे मामलों को देखते हुए प्रदेश के पुलिस अधिकारी अब ऐसे सोशल नेटवकर्स पर निगाह पर बनाए हुए हैं, जिनमें लोग अपने हथियार के साथ अथवा अपने किसी परिचित के हथियार के साथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं.

साइबर क्राइम,  Cybercrime, जयपुर न्यूज, JAIPUR NEWS
हथियारों के साथ फोटो डालने वालों की अब खैर नहीं

By

Published : Dec 20, 2019, 11:35 AM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने वाले लोगों पर नकेल कसना लगातार जारी है. सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने वाले दो आरोपियों को साइबर क्राइम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

हथियारों के साथ फोटो डालने वालों की अब खैर नहीं

साइबर क्राइम पुलिस की सोशल मीडिया सेल लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. जो भी व्यक्ति हथियारों के साथ फोटो पोस्ट कर रहा है, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.

पढ़ेंः कोटपूतली नगरपालिका में निलंबित चेयरमैन और कार्यवाहक अध्यक्ष के बीच नोक झोंक, गए थे चार्ज संभालने जबकि हाइकोर्ट ने लगाया था स्टे

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक गुप्ता ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पूर्व में एक अभियान शुरू किया गया था. जिसके तहत सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एक साथ कार्रवाई की गई.

कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों से हथियार भी बरामद हुए, जिन्हें आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. वहीं 2 दिन पूर्व भी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही कुछ अन्य लोगों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ेंः जयपुर में जिला प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, बांटे कंबल

साइबर क्राइम पुलिस की सोशल मीडिया सेल फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है, जो खौफ फैलाने के लिए और धाक जमाने के लिए हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details