जयपुरःराजधानी में बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस अब आईटीएमएस की मदद लेगी. इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए राजधानी के तमाम प्रमुख चौराहों और तिराहों को कवर करते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क हादसों पर लगाम लगाने और सड़क हादसे में होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा. आईटीएमएस के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और रोड सेफ्टी फंड को प्रपोजल भी भेजा गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया की राजधानी में घटित होने वाले सड़क हादसों और सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़ों पर लगाम लगाने के लिए आईटीएमएस का प्रयोग किया जा रहा है. वर्तमान में जेएलएन मार्ग और टोंक रोड पर आईटीएमएस लगाया गया है. जिसके माध्यम से 24 घंटे ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है.