राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चौपहिया वाहनों में ब्लैक फिल्म चढ़ाकर चलने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई - जयपुर ट्रैफिक पुलिस न्यूज

चौपहिया वाहनों के शीशों पर काली या अन्य कलर की फिल्म चढ़ा कर चलने वाले वाहनों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई करने की रूपरेखा तैयार की है. शहर के कई चौराहों पर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Jaipur Traffic Police News, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 22, 2019, 8:43 PM IST

जयपुर.चौपहिया वाहनों के शीशों पर काली या कोई और कलर की फिल्म चढ़ाकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई करने की रूपरेखा तैयार की है. शहर के कई प्रमुख चौराहों व तिराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

काले शीशे वाले वाहनों पर कार्रवाई करेगी ट्रैफिक पुलिस

डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि वीवीआईपी या फिर जेड प्लस सिक्योरिटी होने पर ही कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाई जा सकती है. इसके अलावा किसी को भी कार के शीशों पर किसी भी तरह की फिल्म चढ़ाने की अनुमति नहीं है. चाहे गाड़ी किसी सरकारी विभाग की हो या फिर प्राइवेट, लेकिन उसके शीशों पर काली या फिर किसी अन्य रंग की फिल्म नहीं चढ़ाई जा सकती.

पढ़ें-जयपुर के स्मृति वन में 19 दिन से लगातार पैंथर का खौफ बरकरार, नहीं पकड़ पाया वन विभाग

ट्रैफिक पुलिस ऐसे चालकों का चालान तो करेगी ही इसके साथ ही फिल्म को भी हटवाएगी. अक्सर देखने में आता है कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाकर बड़ी आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर वारदातों को अंजाम देने की फिराक में घूमते रहते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए कार के शीशों पर से काली फिल्म हटाने का अभियान शुरू किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details