जयपुर.धारा 144 और लॉकडाउन के चलते अति आवश्यक कार्य होने पर लोगों को यदि घर से बाहर निकलना पड़ रहा है और उन्हें कैब की आवश्यकता है तो उन्हें कैब नहीं मिल रही. ऐसे में आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से अब अति आवश्यक कार्य होने पर आमजन को कैब सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. इसके लिए आमजन को पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर फोन कर अति आवश्यक कार्य की जानकारी देनी होगी. उसके बाद पुलिस खुद उनके घर तक कैब पहुंचाएगी.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि आमजन को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ओला और उबर सर्विस प्रोवाइडर से बात की गई. जिसके तहत उनसे 30 कैब को विशेष अनुमति प्रदान की गई है. यह कैब यादगार स्थित ट्रैफिक कंट्रोल रूम के बाहर तैनात रहेंगी और जब किसी व्यक्ति को जरूरत होगी तो पुलिस खुद यह कैब आमजन को उपलब्ध करवाएगी.