जयपुर.जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने नए साल में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अब और भी सख्ती अपनाने का फैसला लिया है. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन पर जयपुर ट्रैफिक पुलिस अब पहले की तुलना में अधिक एक्टिव होकर कार्य करेगी.
ट्रैफिक नियम तोड़न वालों पर होगी सख्त कार्रवाई राजधानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में जयपुर ट्रैफिक पुलिस यातायात संचालन के साथ-साथ क्राइम कंट्रोल का काम भी कर रही है. ट्रैफिक पुलिस वाहन चोर, चैन स्नैचर, बाइक स्नैचर और इसके साथ ही युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को भी पर भी लगाम लगा रही है.
डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भांकरोटा चौराहा, श्याम नगर मंडी और टोंक रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था में अनेक तरह के बदलाव किए गए हैं.
यह भी पढे़ं. Special: कभी धूप, कभी छांव के बीच सचिन का 'छक्का', लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहने का Record
आगामी दिनों में भी राजधानी में अनेक स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए जाएंगे. इसके साथ ही हॉक सिस्टम और गोल्डन ऑवर ऐप पर भी काम किया जाएगा. जिसको लेकर सरकार द्वारा बजट भी पारित कर दिया गया है. इसके साथ ही राजधानी में नो पार्किंग एरिया में वाहन पार्क करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की संख्या को भी बढ़ाया गया है. साल 2020 की शुरुआत के साथ जयपुर ट्रैफिक पुलिस में पुलिस कर्मियों की संख्या साल 2019 के मुकाबले दोगुनी हो गई है.
यह भी पढे़ं. हाल-ए-मौसम: तापमान में 4 डिग्री की गिरावट, 24 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
वर्तमान में तकरीबन 1 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजधानी के विभिन्न चौराहों, तिराहों और अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर तैनात किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.