राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना की चेन तोड़ेगी जयपुर ट्रैफिक पुलिस, जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से करा रही पालना

प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़े को सफल बनाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली है. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि जयपुर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से पूरे शहर पर निगरानी रखी जा रही है और बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन का चालान बनाया जा रहा है और वाहन भी सीज किए जा रहे हैं.

जन अनुशासन पखवाड़ा, Jaipur Traffic Police
जन अनुशासन पखवाड़ा

By

Published : Apr 28, 2021, 2:13 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़े को सफल बनाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस भी कमर कस के काम कर रही है. बाहर घूमने वाले हर व्यक्ति को रोककर उससे बाहर घूमने का कारण पूछा जा रहा है, अगर वह सरकार की ओर से अनुमति श्रेणी में है तो उसे जाने दिया जा रहा है, नहीं तो बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन का चालान बनाया जा रहा है और वाहन भी सीज किए जा रहे हैं.

कोरोना की चेन तोड़ेगी जयपुर ट्रैफिक पुलिस

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के लिए और जन अनुशासन पखवाड़े को सफल बनाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में 90 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. नाकाबंदी प्वाइंट पर दो अलग-अलग शिफ्ट में दिन और रात में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो हर नाकाबंदी प्वाइंट पर गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं और लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ चालान काट रहे हैं, इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है और उनके वाहन सीज किए जा रहे हैं.

कोरोना की चेन तोड़ेंगे 'हम'

यह भी पढ़ेंःहमने ऑर्डर दिया तो वैक्सीन कंपनियां कर रहीं आनाकानी, रघु शर्मा ने लगाए ये गंभीर आरोप

जयपुर ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम से रख रही निगरानी

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि जयपुर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से पूरे शहर पर और विशेषकर तमाम प्रमुख मार्गों पर निगरानी रखी जा रही है. नाकाबंदी को मजबूत बनाने के लिए सरकार की ओर से जयपुर ट्रैफिक पुलिस को होमगार्ड के जवान भी सौपें गए हैं, जिन्हें ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ अलग-अलग नाकाबंदी प्वाइंट पर लगाया गया है, जिसके चलते जयपुर ट्रैफिक पुलिस का काम आसान हुआ है और अधिक कार्रवाई भी पुलिस की ओर से की जा रही है. इसके साथ ही जयपुर ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार फील्ड में घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं.

जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर ट्रैफिक पुलिस सख्त
यह भी पढ़ेंःCOVID-19 : जानें राजस्थान के प्रमुख शहरों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को दिए गए दूरी बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि फील्ड में तैनात जयपुर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को स्वयं भी सुरक्षित रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को मास्क के साथ ही फेश शील्ड लगाने और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही एक निश्चित दूरी बनाकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात तमाम पुलिस कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है, इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details