जयपुर. कोरोना और सड़क दुर्घटनाओं को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की. यह अभियान मंगलवार से 1 सप्ताह तक चलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से सोमवार को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई.
जिसके बाद जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोरोना और सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. 1 सप्ताह के जन जागरूकता अभियान के तहत जयपुर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से पूरे शहर में अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 1 सप्ताह का जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है.
पढ़ेंःकांग्रेस की गोद में बैठकर सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे संयम लोढ़ा: सतीश पूनिया