राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परकोटे में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस बना रही नई कार्य योजना - डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु

जयपुर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस नई कार्य योजनाएं बना रही है. इसके लिए व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के विषय पर चर्चा करने के साथ ही सुझाव भी लिए जा रहे हैं.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, DCP Traffic Model Sidhu
जयपुर ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बना रही कार्य योजना

By

Published : Feb 18, 2021, 4:32 PM IST

जयपुर.राजधानी के परकोटे में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस नई कार्य योजना बना रही है. इसके लिए बकायदा परकोटे के तमाम व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है.

इसके साथ ही व्यापारियों से परकोटे में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के विषय पर चर्चा करने के साथ ही सुझाव भी लिए जा रहे हैं. परकोटे में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक नया मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसके संबंध में नगर निगम और जेडीए के अधिकारियों से भी चर्चा की जा रही है.

जयपुर ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बना रही कार्य योजना

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि राजधानी के परकोटे में यातायात के चलते उत्पन्न होने वाली समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है. इसके साथ ही ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा और मिनी बस ऑपरेटर कि एसोसिएशन के साथ भी जयपुर ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से बैठक कर यातायात के चलते उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण चर्चा की गई है.

पढ़ें-जयपुर में ट्रक और कार की टक्कर, आग लगने से कार ड्राइवर जिंदा जला

परकोटे में सबसे बड़ी समस्या वाहनों की पार्किंग को लेकर है जिसे लेकर नए पार्किंग स्थल बनाने पर विचार किया जा रहा है. वहीं पैदल चलने वाले राहगीरों की समस्या को देखते हुए परकोटे में दुकानों के बाहर बरामदे पर किए जाने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम अधिकारियों के साथ भी विचार विमर्श किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details