जयपुर.यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों के सुपर विजन में इस पूरे अभियान को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके चलते ऐसे लोग जो नो पार्किंग में अपने वाहन खड़े करते हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं. उनमें खलबली मची हुई है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया, राजधानी के प्रत्येक थाना इलाके में जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुगम पथ अभियान का संचालन किया जा रहा है. इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र में 1 किलोमीटर लंबा पथ चिन्हित किया गया है, जिसे सुगम पथ बनाने की दिशा में जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के दौरान रास्ते में नो पार्किंग में खड़े वाहनों को सीज किया जा रहा है. साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.