राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'सुगम पथ अभियान' के तहत जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

राजधानी में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए और यातायात नियमों की पालना कराने का अभियान जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है. इसके तहत जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रतिदिन शहर में अलग-अलग स्थानों पर सुगम पथ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में वाहन सीज किए जा रहे हैं.

jaipur latest news  jaipur police  सुगम पथ अभियान  sugam Path Campaign  जयपुर पुलिस  जयपुर ट्रैफिक पुलिस  जयपुर लेटेस्ट न्यूज
ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

By

Published : Mar 25, 2021, 8:38 PM IST

जयपुर.यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों के सुपर विजन में इस पूरे अभियान को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके चलते ऐसे लोग जो नो पार्किंग में अपने वाहन खड़े करते हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं. उनमें खलबली मची हुई है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया, राजधानी के प्रत्येक थाना इलाके में जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुगम पथ अभियान का संचालन किया जा रहा है. इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र में 1 किलोमीटर लंबा पथ चिन्हित किया गया है, जिसे सुगम पथ बनाने की दिशा में जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के दौरान रास्ते में नो पार्किंग में खड़े वाहनों को सीज किया जा रहा है. साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:जयपुर की यातायात व्यवस्था में हो सुधार, मंत्री खाचरियावास से मिलने पहुंचे व्यापारी

वहीं रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को हटाने और अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस नगर निगम और जेडीए के कर्मचारियों और अधिकारियों का सहयोग भी ले रही है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सुगम पथ अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों से लोग खुद आगे बढ़कर उनके क्षेत्र में भी सुगम पथ बनाने और अभियान चलाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details