राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झालाना लेपर्ड सफारी में बुकिंग फुल, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बढ़ी पर्यटकों की तादाद

विश्व प्रसिद्ध गुलाबी नगरी एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. प्रदेश समेत अन्य राज्यों से पर्यटक घूमने के लिए जयपुर पहुंच रहे हैं. राजधानी जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. लेपर्ड सफारी में बुकिंग भी फुल हो गई है.

nahargarh Biological Park, jhalana leopard safari
झालाना लेपर्ड सफारी...

By

Published : Dec 29, 2020, 8:37 PM IST

जयपुर. विश्व प्रसिद्ध गुलाबी नगरी एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. प्रदेश समेत अन्य राज्यों से पर्यटक घूमने के लिए जयपुर पहुंच रहे हैं. राजधानी जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. लेपर्ड सफारी में बुकिंग भी फुल हो गई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर में भी पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है. पर्यटक झालाना लेपर्ड सफारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

विश्व प्रसिद्ध गुलाबी नगरी एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होने लगी है...

झालाना जंगल में लेपर्ड्स की साइटिंग पर्यटकों को आकर्षित कर रही है. लेपर्ड्स की साइटिंग देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं. इन शानदार पलों को अपने कैमरों में कैद करते नजर आ रहे हैं. झालाना लेपर्ड सफारी में बुकिंग फुल होने से कई पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है. झालाना में दो पारियों में लेपर्ड सफारी करवाई जाती है. सुबह 6:45 बजे से 9:30 बजे तक और शाम 3:00 बजे से 5:45 बजे तक लेपर्ड सफारी करवाई जाती है. सैलानी नया साल सेलिब्रेट करने के लिए जयपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में झालाना लेपर्ड सफारी में पर्यटकों की खास पसंद बनी हुई है. इन दिनों लेपर्ड सफारी में एडवांस बुकिंग चल रही है.

पढ़ें:Good News: नये साल से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ जैसलमेर, व्यवसायियों के खिले चेहरे

झालाना लेपर्ड सफारी में 10 जिप्सियां संचालित की जा रही है. इनमें से 5 जिप्सियां ऑनलाइन बुकिंग के लिए रिजर्व रखी गई है. 5 जिप्सियां ऑफलाइन बुकिंग के लिए है. सभी गाड़ियों की बुकिंग फुल चल रही है. इन दिनों बुकिंग फुल होने से सिफारिशें भी लगाई जा रही है, लेकिन सिफारिशें भी फेल हो रही है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर में भी पर्यटकों की रौनक बढ़ने लगी है. पर्यटक वन्यजीव को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में क्रिसमस के बाद से ही पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. जहां पहले 300 से 400 पर्यटक पहुंचते थे, वहां अब हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं. पिछले रविवार को करीब 3 हजार 500 पर्यटकों ने विजिट किया था. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हिप्पो फैमिली पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

पढ़ें:कोरोना के बाद फिर सैलानियों से गुलजार हुई गुलाबी नगरी

हिप्पो जोडे के साथ एक बेबी हिप्पो की अठखेलियां पर्यटकों को रोमांचित कर रही है. पर्यटकों की आवक बढ़ने से वन विभाग को भी राजस्व में वृद्धि हो रही है. नए साल पर पर्यटकों की संख्या में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद लगाई जा रही है. लगातार झालाना में लेपर्ड्स का कुनबा बढ़ रहा है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में करीब 30 से अधिक लेपर्ड्स हो चुके हैं. दूरदराज से पर्यटक झालाना लेपर्ड सफारी करने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर जंगल की खूबसूरती और लेपर्ड्स की साइटिंग पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. झालाना जंगल में कई प्रजातियों के पक्षी भी देखे जाते हैं. वन्यजीव प्रेमी और पक्षी प्रेमी भी यहां पहुंचकर जंगल को निहारते हैं. वन्यजीव और पक्षियों के फोटोग्राफ्स अपने कैमरों में कैद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details