राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE परीक्षार्थियों को पर्यटन निगम ने दी राहत, RTDC के होटलों में रुकने पर मिलेगी छूट - relief

जेईई में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को पर्यटन विभाग बड़ी राहत दे रहा है. इसके तहत परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी यदि पर्यटन निगम यानी आरटीडीसी के होटल में रुकते हैं तो उन्हें 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और एक दिन से अधिक रुकने पर 40 फीसदी की छूट दी जाएगी.

jee परीक्षार्थियों को पर्यटन निगम ने दी राह
jee परीक्षार्थियों को पर्यटन निगम ने दी राह

By

Published : Sep 2, 2020, 12:28 PM IST

जयपुर. देशभर में मंगलवार से JEE आयोजित की जा रही है. इस बीच पर्यटन विभाग की ओर से परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी गई है. इससे पहले राजस्थान सरकार द्वारा परीक्षार्थियों को रोडवेज और जेसीटीएसएल और मिनी बसों से सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था की थी. अब पर्यटन विभाग परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को आरटीडीएस के होटलों में ठहरने पर विशेष छूट देने जा रहा है.

jee परीक्षार्थियों को पर्यटन निगम ने दी राह

देशभर में मंगलवार से JEE शुरू हो गई है. ऐसे में परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी यदि पर्यटन निगम मतलब आरटीडीसी के होटलों में रुकते हैं, तो उन्हें किराए में छूट दी जाएगी. पर्यटन विभाग के कार्यकारी निदेशक सुभाष महरिया ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. सुभाष महरिया के द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा है कि परीक्षार्थियों को एक दिन आरटीडीसी के होटल में ठहरने पर 30% तक की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही यदि कोई परीक्षार्थी 1 दिन से अधिक आरटीडीसी के होटल में रुकता है तो उसको 40% तक की रियायत मिलेगी. उसके लिए परीक्षार्थी को केवल अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा.

यह भी पढ़ें:जयपुर: कोरोना काल में तमाम एहतियात के साथ शुरू हुई JEE मेंस परीक्षा

इसके साथ ही AC रूम में 3 परीक्षार्थियों को एक साथ रुकने पर ब्रेकफास्ट के साथ दोपहर एवं शाम के भोजन की व्यवस्था भी की गई है. इसके लिए परीक्षार्थियों को एक रूम के लिए ₹900 भुगतान करना होगा. दूसरी और 3 परीक्षार्थियों के एक साथ Non AC कमरे में रुकने पर ब्रेकफास्ट के साथ दोपहर और शाम का भोजन दिया जाएगा जिसके लिए उन्हें मात्र ₹800 ही भुगतान करने होंगे.

इस दौरान परीक्षार्थियों के होटल में जाने पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और उनके कमरे को सैनिटाइज भी किया जाएगा. वहीं डिस्पोजल आइटम में ही भोजन की व्यवस्था की जाएगी. बता दें इससे पहले रोडवेज प्रशासन के द्वारा परीक्षार्थियों को उनके सेंटर तक लाने व ले जाने को लेकर फ्री व्यवस्था की गई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा रोडवेज प्रशासन को निर्देश देकर आदेश जारी किए थे.

पर्यटन निगम ने कि इन जिलों में व्यवस्था...

पर्यटन निगम के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि यह सुविधा अजमेर के खादिम होटल, अलवर की मीनल, बीकानेर की ढोला मारू, जयपुर की गणगौर, स्वागतम, तीज, उदयपुर की कजरी ,जोधपुर की धूमर एवं कोटा के चंबल सहित जहां-जहां परीक्षा केंद्र हैं. वहां निगम के होटलों में परीक्षार्थियों को ठगरने पर छूट दी जाएगी. उन्होंने बताया कि निगम द्वारा कोरोना वायरस के चलते इकाइयों में विद्यार्थियों के कोरोना से बचाव के विशेष इंतजाम भी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details